नेटवर्क से कटा गरूड़नाग

By: Jun 22nd, 2020 12:10 am

अर्की-दूरसंचार के आज के आधुनिक युग में उपमंडल की ग्राम पंचायत सरयांज का गांव गरूड़नाग आज भी संचार नेटवर्क से अछूता है। गांव से संबंध रखने वाले गौतम एंटरटेनमैंट लिमिटेड, ओपन हैंडस वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष व बालाजी टेलीफिल्मस के पूर्व निदेशक जगत गौतम शर्मा ने प्रदेश के राज्यपाल को एसडीएम अर्की विकास शुक्ला के माध्यम से सौंपे गए ज्ञापन में गांव में दूरसंचार का नेटवर्क मुहैया करवाने की मांग की है। गौतम का कहना है कि कुछ वर्ष पूर्व गांव में बीएसएनएल के लैंडलाइन तो चलते थे परंतु केबल चोरी होने के बाद विभाग ने केबल बिछाना बंद कर दिया। जिससे गांव में एकमात्र दूरसंचार का साधन बंद हो गया। इसके पश्चात विभाग द्वारा गांव में ग्रामीण पब्लिक टेलीफोन की सुविधा देने हेतु टावर भी लगाया गया, परंतु कुछ वर्षों से वह भी बंद पड़ा है। उनका कहना है कि आपातकालीन स्थिति में यदि बाहर से कोई सहायता भी मंगवानी हो तो संदेश भेजने के लिए कोइ सुविधा नहीं है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से मांग की है कि गांव को दूरसंचार सुविधा से जोड़ा जाए, ताकि आधुनिकता के इस युग में गांववासी भी सुविधा से वंचित न रहें। बीएसएनएल अर्की के सहायक अभियंता हेमंत मीणा का कहना था कि वह गांववासियों की मांग को अपने उच्चाधिकारियों के पास भेज देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App