नौकरी नहीं, तो शिक्षा मंत्री का करेंगे विरोध

सुंदरनगर-बेरोजगार कला अध्यापक संघ ने प्रदेश में कला अध्यापकों के 1574 पदों को भरने की अनदेखी पर कड़ा विरोध जताया है। संघ ने सरकार को आगामी कैबिनेट मीटिंग में बेरोजगार कला अध्यापकों के पद भरने की मांग की है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश भारद्वाज, मंडी जिला अध्यक्ष हिमांशु चौहान ने कहा कि सरकार इस वर्ग से सहानुभूति नहीं करती, तो बेरोजगार कला अध्यापक संघ एक बड़ी जन आक्रोश रैली निकालेगा और काली पट्टी बांधकर शिक्षा मंत्री का विरोध करेगा, जिसकी जिम्मेदारी शिक्षा मंत्री की होगी। उन्होंने कहा कि पद न भरने पर पूरे हिमाचल के कला और शारीरिक अध्यापकों में भारी रोष है। पिछले दो दशकों से बेरोजगार कला अध्यापक अपनी नियुक्तियों की मांग मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से यह प्रश्न करते हैं कि शिक्षा मंत्री के बयान के अनुसार कला अध्यापकों को बार-बार यही बात सुनने को मिल रही है कि 100 बच्चों को स्कूलों में लाइए और फिर कला अध्यापक के पद भरे जाएंगे, तो यह कंडीशन भाषा अध्यापक और शास्त्री के ऊपर क्यों नहीं लागू, यह तो सरासर अन्याय है। उन्होंने सरकार से दोबारा मांग की है कि बेरोजगार कला अध्यापक और शारीरिक अध्यापकों के हजारों रिक्त पड़े हुए पदों को अति शीघ्र भरने की पहल करें और कला विषय को पहली से दसवीं कक्षा तक अनिवार्य विषय बनाया जाए।