पंजाब में 41 नए केस, राज्य में और बढ़ा संक्रमण; जालंधर में 11, पठानकोट में सात पॉजिटिव मिले

अमृतसर, पठानकोट – पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को 41 नए मरीजों की पुष्टि होने के साथ राज्य में संक्रमितों का तादाद 2342 पहुंच गई। राज्य में अभी भी 217 मरीज अस्पताल में   भर्ती हैं। वहीं दो और पीडि़तों की मौत हो जाने से प्रदेश में मौत का आंकड़ा 47 तक पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि मंगलवार को 17 और मरीज कोरोना को मात देकर घर पहुंच गए। पंजाब में अब तक 2017 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीत चुके हैं। मंगलवार को जालंधर में 11, पठानकोट में सात, संगरूर में छह, लुधियाना में चार, अमृतसर, गुरदासपुर, एसबीएस नगर, कपूरथला व मोगा में दो-दो, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब व पटियाला में एक-एक नया मामला सामने आया। मंगलवार को अमृतसर में कोरोना वायरस के 2 पॉजिटिव मामले सामने आए, जिनमें एक होली सिटी कालोनी और एक जौड़ा पीपल इलाके का व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया। यह केस मजीठा रोड की एक निजी लैब के जरिए सामने आए है। इसके अलावा मंगलवार को काफी दिनों के बाद अमृतसर के लिए एक राहत भरी खबर भी आई है। सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी मेडिकल कालेज में 212 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे। उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। उधर, मंगलवार को अमृतसर में उपचारधीन कोरोना पॉजिटिव इंदिरा कालोनी निवासी व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं सात नए कोरोना पॉजिटिव केस भी सामने आए हैं। अमृतसर के गवर्मेंट मेडिकल कालेज की प्रिंसीपल डाक्टर सुजाता शर्मा ने बताया कि अमृतसर मे दाखिले मरीज हर्ष कुमार (60) की कोरोना की वजह से मृत्यु हो गई। डा. शर्मा ने बताया कि सोमवार रात एक बजे हर्ष कुमार की हालत ज्यादा खराब हो गई तथा उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि 31 मई को हर्ष कुमार को पठानकोट से अमृतसर रेफर किया गया था। वहीं पठानकोट के एसएमओ डा. भूपेंद्र सिंह के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से 59 लोगों की सैंपलिंग की गई थी, जिनमें से पहले पॉजिटिव मरीजों के संपर्क लिस्ट में आए लोग भी शामिल थे। इन्हीं में से स्वास्थ्य विभाग ने सात पॉजिटिव केसों के सामने आने की पुष्टि की है। इनमें से दो ओहरिया मोहल्ला, दो अंदरून बाजार, एक शादीपुर निवासी, एक छोटा दौलतपुर निवासी, तो एक अन्य फ्रैंड्स कालोनी व्यक्ति शामिल है। सबसे चिंतनीय है इसमें दो बच्चे भी शामिल है। स्वास्थ्य विभाग सभी की संपर्क लिस्ट बनाने में जुट गया है।