पंतेहड़ा में चार गोशालाएं राख

अचानक उठी लपटों ने मचाया तांडव; पीडि़तों को लाखों का नुकसान, राजस्व अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे एसडीएम

बम्म (बिलासपुर)-ग्राम पंचायत पंतेहड़ा के तहत पंतेहड़ा गांव में रविवार को चार लोगों की गोशालाएं जलकर राख हो गइर्ं। इस हादसे में लाखों रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन गांव के लोगों के भरसक प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक गोशालाएं राख हो चुकी थीं। सूचना मिलते ही एसडीएम शशिपाल शर्मा और राजस्व विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पीडि़त परिवारों को प्रति परिवार 5-5 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है। मिली जानकारी के अनुसार पंतेहड़ा गांव में चार लोगों प्रीतम सिंह, रमेशचंद, परमजीत और देवीराम की गौशालाओं में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठतीं देख गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू किए। हालांकि लोगों ने आग बुझाने के लिए भरसक प्रयास किए, लेकिन भयंकर आग ने देखते ही देखते ही चार लोगों की गोशालाओं को जलाकर राख कर दिया। बताया जा रहा है कि हालांकि मवेशियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया था लेकिन गोशालाओं के भीतर रखी घास भी जलकर राख हो गई। पंचायत की प्रधान शीतल भारद्वाज ने बताया कि आग लगने के बारे में एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा को भी सूचित कर दिया गया था जिस पर वह पटवारी व फील्ड कानूनगो के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के अधिकारियों ने नुकसान का आकलन किया गया और एसडीएम ने प्रति परिवार पांच हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की। इसके साथ ही उन्होंने प्रभावित हुए परिवारों को आश्वस्त किया कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी। पंचायत प्रधान शीतल भारद्वाज के अनुसार वह एसडीएम शशिपाल शर्मा के आभारी हैं कि जब भी उन्हें किसी कार्यक्रम या फिर अन्य कार्य से बुलाया जाता है तो वह जरूर पहुंचते हैं। उधर, एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वह घटनास्थल पर गए थे और सभी पीडि़त परिवारों को आर्थिक मदद मुहैया करवाई गई है। राजस्व विभाग की टीम ने नुकसान का आकलन किया है।