पांच गुना किराया बढ़ाने पर भड़के बस आपरेटर

By: Jun 6th, 2020 12:15 am

ऊना-हिमाचल प्रदेश निजी बस आपरेटर संघ ने एचआरटीसी बसों का किराया चार से पांच गुना बढ़ाने के निर्णय की घोर भत्सर्ना की है। बस आपरेटर संघ ने ऐसा तुगलकी निर्णय लेने वाले अधिकारी को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने व उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संघ ने कहा कि देश व प्रदेश में जहां कोरोना महामारी के चलते जनता गंभीर परिस्थितियों से गुजर रही है, ऐसे में हिमाचल पथ परिवहन निगम के मंडलीय प्रंबंधक हमीरपुर ने आदेश जारी कर बसों का किराया चार से पांच गुणा बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि जनता कोरोना के चलते परेशान है, ऊपर से किराया बढ़ाकर उनकी तकलीफ और बढ़ा दी है। आनन फानन में किराया बढ़ाकर ऊना से हमीरपुर 600 रुपए, ऊना से कांगड़ा 600 रुपए, ऊना से पालमपुर 700, ऊना से बिलासपुर 700 कर दिया गया है। यहीं नहीं अगर बिलासपुर या अन्य स्टेशन के लिए जा रही बस में किसी ने 10 या 20 किलोमीटर तक ही सफर करना है तो उसे फिक्स 700 किराया ही चुक्ता करना पड़ेगा। परिवहन निगम ने कोरोना की आड़ में लोगों की जेबों पर डाका मारने का कार्य किया है। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा भी रेलवे स्टेशन व अन्य स्थानों पर बाहर से आने यात्रियों के लिए एचआरटीसी की बसें हायर की जा रही है। इसमें निजी बस संचालकों को काम नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि निजी बस संचालकों को भी काम दिया जाए। वहीं, निजी बस आपरेटर संघ के के प्रदेश प्रधान राजेश पराशर ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के मंडलीय प्रंबंधक हमीरपुर ने तुगलकी फरमान जारी कर बसों का किराया चार से पांच गुणा बढ़ा दिया है। उक्त निर्णय से जनता की जेबों पर डाका डाला जा रहा है। जनता पहले ही कोरोना महामारी के चलते काम-धंधा न होने के चलते परेशान है। अब परिवहन निगम ने उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस नोटिफकेशन को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए और ऐसा निर्णय लेने वाले अधिकारी को सस्पेंड करने के साथ-साथ उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App