पानी को तरसे रिगड़ राजगढ़

By: Jun 15th, 2020 12:20 am

पानी की सप्लाई न आने से परेशान लोग, जल शक्ति विभाग से लगाई राहत को गुहार

गागल-उपमंडल बल्ह की ग्राम पंचायत केहड़ के रिगड़ राजगढ़ गांव पिछले कई दिनों से पीने के पानी की किल्लत से जूझ रहा है। रिगड़ राजगढ़  में  दर्जनों परिवार पानी न आने  से परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल शक्ति विभाग के कर्मचारी भंडारण टैंक से पानी की सप्लाई छोड़ तो देते हैं, लेकिन उसके बाद पानी की कोई भी सुध नहीं ली जाती। विभाग द्वारा जगह-जगह वालव लगा रखे हैं, ताकि गर्मियों में पानी की सही आपूर्ति हो सके, लेकिन इन वाल्वों के माध्यम से विभागीय कर्मचारी लोगों को सही तरीके से पानी का वितरण नहीं करते, जिससे कई घरों में काफी दिनों से पानी नहीं आ रहा। लोगों का कहना है कि पहले कभी भी पानी की किल्लत नहीं हुई है क्योंकि विभागीय कर्मचारी हर गांव के लिए समय सीमा तय कर पानी देता रहा है। वह पानी को छोड़ सभी गांव के वाल्व को समय पर खोलता व बंद करता था, लेकिन आजकल ऐसा नहीं हो रहा है, जिस कारण गांव के लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसके चलते यह हो रहा है कि कहीं तो तीन घंटे तक पानी है, लेकिन कई परिवारों को कई दिनों तक पानी नहीं मिल रहा है। स्थानीय निवासियों उत्तम चंद, बहादुर सिंह, बेली राम, पूर्ण, सुंदर लाल, चरनू, नरेश कुमार, मणि राम, हिम्मत राम, शिव लाल, गयाहरू राम, चंद्रमणि, दिलू राम का कहना है कि विभाग ऐसी व्यवस्था करे जिससे की पूरे गांव को बराबर पानी मिल सके। अगर विभाग ऐसी व्यवस्था नहीं करेगा तो खाली मटकों के साथ कार्यालय का घेराव करने में कोई भी गुरेज नहीं किया जाएगा। उधर, पारस गुप्ता कनिष्ठ अभिंयता जल शक्ति विभाग बग्गी का कहना है कि लोगों की समस्या जायज है। लोगों को समस्या को दूर करने के लिए कर्मचारियों को मौके पर भेजा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App