पार्षद के अभद्र व्यवहार से खफा सफाई कर्मियों ने खोला मोर्चा

नालागढ़-नगर परिषद नालागढ़ के ठेके पर कार्यरत सफाई कर्मियों ने पार्षद द्वारा नगर परिषद के सेनेटरी इंस्पेक्टर से अभद्र व्यवहार किए जाने से खफा होकर शहर की सफाई व्यवस्था का कार्य ठप कर दिया। सफाई कर्मियों द्वारा कार्य रोके जाने से सफाई व्यवस्था चरमरा गई और शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे दिखाए दिए। इस संबंध में नगर परिषद कर्मचारी यूनियन नालागढ़ ने एक शिकयत पत्र एसडीएम नालागढ़ को सौंपा और उचित कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद नालागढ़ के तहत सफाई कर्मियों ने एक पार्षद के खिलाफ मंगलवार को मोर्चा खोलते हुए सफाई का कार्य रोक दिया, जिससे सफाई व्यवस्था बेहाल हो गई। हालांकि बाद दोपहर नप अधिकारियों के हस्तक्षेप से यह मामला निपटा लिया गया और सफाई कर्मी काम पर लौट आए। उधर पार्षद ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद व निराधार बताया है। नगर परिषद नालागढ़ के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी व तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा ने कहा कि परिषद कर्मी व पार्षद के बीच हुए विवाद को आपसी सहमति से सुलझा लिया गया है और शहर की सफाई व्यवस्था सुचारू बना दी गई है।