पालहमो और बातल में खुलेंगी पुलिस चैकपोस्ट

केलांग – सीमा पर चीन के साथ लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच लाहुल-स्पीति प्रशासन ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए इस बार जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस फेहरिस्त में लाहुल-स्पीति में इस बार दो नई पुलिस चैकपोस्ट को जहां स्थापित किया जा रहा है, वहीं इन चैकपोस्ट पर तैनात जवानों को आधुनिक उपकरणों की सुविधाओं से भी लैस किया जाएगा।लाहुल-स्पीति प्रशासन पहली बार कारगिल को शिंकुला दर्रे से जाने वाले रास्ते पर जहां पालहमों में अस्थायी पुलिस चौकी स्थापित करेगा, वहीं कुंजम दर्रे के समीप बातल में भी पुलिस चैकपोस्ट लगाएगा। यहां से गुजरने वाली सड़क जहां भारत की तिब्बत के साथ लगने वाली सीमा तक जाती है, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से यह सड़क अति महत्त्वपूर्ण है। ऐसे में लाहुल-स्पीति पुलिस ने जहां इस बार जिला में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर डाला है, वहीं सीमावर्ती क्षेत्रों की चौकसी बढ़ाने का निर्णय लिया है। लाहुल-स्पीति के एसपी राजेश धर्माणी ने बताया कि पहली बार शिंकुला दर्रे से कारगिल जाने वाली सड़क के समीप जहां पलहमो में लाहुल-स्पीति पुलिस अपनी अस्थायी पुलिस चैकपोस्ट स्थापित करने जा रही है, वहीं स्पीति के क्षेत्र को लाहुल से जोड़ने वाली ग्रांफू-काजा सड़क पर कुंजम दर्रे के समीप बातल में पहली बार पुलिस की अस्थायी चैकपोस्ट खोली की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जहां जिला में समर सीजन के दौरान चंद्रताल, सरचू, दारचा, कोकसर, संसारी नाला में पुलिस की अस्थायी चैकपोस्ट स्थापित की जाती है, वहीं इस बार सुरक्षा व्यवस्था में कुछ बदलाव करते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया जाएगा और पाहलमो और बातल पुलिस चैकपोस्ट खोली जाएगी। उल्लेखनीय है कि चीन के साथ जहां पिछले कुछ दिनों से सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है, वहीं गत दिन चीनी हेलिकाप्टर भी स्पीति के समीप उड़ान भरते दिखाई दिए थे, जिसके बाद लाहुल-स्पीति प्रशासन ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी थी। बहरहाल लाहुल-स्पीति में अब हर आने व जाने वाले पर जहां पुलिस की नजर रहेगी, वहीं पालहमो व बातल में पुलिस की दो नई अस्थायी चैक पोस्ट भी खोली जाएंगी।