पीएचडी चैंबर्स ऑफ  कामर्स का ‘बी स्ट्रांग’

चंडीगढ़-जैसा कि देश को कोविड-19 नामक खतरे के चलते मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन ने लोगों के जीवन में कई समस्याएं ला खड़ी कर दी हैं। विशेषकर उनकी आजीविका में बाधा डालने से लेकर उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं तक वायरस ने बहुत कहर बरपाया है। लॉकडाउन अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है और यह देश को धीरे-धीरे सुरक्षित स्थिति में पहुंच रहा है और अब अनलॉक करने का समय आ गया है। ऐसे में राज्य की उद्योग इंडस्ट्री की रीढ़ पीएचडी चैंबर्स ऑफ  कामर्स पंजाब चैप्टर के चेयरमैन एवं फाजिल्का की शान युवा उद्यमी करण गिलहोत्रा ने अपने उद्यमी और फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के साथ मिलकर इस कठिन समय में भी हौसला बनाए रखने का एक सार्थक कदम आगे बढ़ाया है। गिलहोत्रा के प्रयास से एक गीत तैयार किया गया है जिसमें क्रिकेट, फिल्म व औद्योगिक दुनिया की अनेक प्रमुख हस्तियों ने अभिनय से सजाया और अपनी आवाज प्रदान की है। करण के चलते फाजिल्का वासी तैयार रहें कि इस गीत में देश के प्रमुख स्थलों के साथ साथ आपको फाजिलका के एतिहासिक स्थल के दर्शन भी होंगे। यह गीत हैश बी स्ट्रांग के रूप में है। करण गिलहोत्रा की पहल पर बने इस गीत के निर्देशक विक्रम विजय चोपड़ा हैं, जबकि संगीत और गायन जसबीर जस्सी द्वारा किया गया है। गीत के गीत के बोल हैं-‘जोरदार चलो भारत के साथ’ (बी स्ट्रांग) मिलकर संजीव आनंद द्वारा अभिनीत हैं। इनमें मनोज बाजपेयी, वीरेंद्र सहवाग, सोनू सूद, ऋचा चड्ढा, एमी विर्क शामिल हैं। अन्य लोगों में बीनू ढिल्लो, गुरप्रीत घुग्गी, और जसबीर जस्सी शामिल हैं।