पुरानी मंडी में डेढ़ करोड़ से बनेगी पार्किंग

By: Jun 27th, 2020 12:15 am

शहर के सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में बोले डीसी

मंडी-मुख्यमंत्री द्वारा मंडी शहर के सौंदर्यीकरण और विभिन्न विकास कार्यों को लेकर की गई घोषणाओं पर विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति को लेकर उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मंडी शहर के सौंदर्यीकरण के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि यहां आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं का अतिथि देवो भव के साथ स्वागत किया जाए। उन्होंने बताया कि मंडी शहर में वाहनों की पार्किंग के लिए अतिरिक्त पार्किंग व्यवस्था की जा रही है। मंडी शहर में पार्किंग व्यवस्था को लेकर यू ब्लॉक में बनने वाली पार्किंग के लिए एनओसी की प्रक्रिया जारी है। पुरानी मंडी पार्किंग के लिए 1.50 करोड़ का प्राक्कलन लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजा गया है। उपायुक्त ने बताया कि छह करोड़ की लागत से सुकेती खड्ड के तटीकरण का कार्य प्रगति पर है। अभी तक तटीकरण पर तीन करोड़ की राशि व्यय की जा चुकी है। ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि एक करोड़ की लागत से बनने वाले रैन बसेरा भवन की  औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं और इसका कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। वन विभाग के माध्यम से 80 लाख की लागत से पैलेस कालोनी में बनने वाले ट्रैकर हटट् की औपचारिकताएं भी अंतिम चरण में हैं। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के विकास कार्यों पर त्वरित कार्रवाई करें ताकि आम जन को इन कार्यों का शीघ्र लाभ मिल सके। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष सुमन ठाकुर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा, वन मंडलाधिकारी एसएस कश्यप, अधीशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग केके शर्मा, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद बीआर नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App