पुरानी लाइनों की मरम्मत को पैसा नहीं, दो घरों को बिछा दी नई लाइन

By: Jun 4th, 2020 12:10 am

पांवटा साहिब-आईपीएच विभाग द्वारा ग्राम पंचायत अंबोया के वार्ड नंबर तीन में कथित मात्र दो घरों के लिए लाखों रुपए की एक पाइप लाइन बिछाई जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने बिछाई गई इस पाइप लाइन को लेकर सीएम संकल्प और सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को लिखित शिकायत भेजकर मामले मे उचित कार्रवाई की मांग की है। शिकायकर्ता ग्रामीण का कहना है कि पंचायत के वार्ड नंबर तीन में बिछाई गई पाइपलाइन आबादी वाले क्षेत्र के लिए नहीं है बल्कि एक निजी ठेकेदार के हितों के लिए यह पाइप लाइन बिछाई गई है जो कि सरासर गलत है। यदि विभाग और ठेकेदार भ्रष्टाचार करने को इतने ही अतुल थे तो इस लाइन को सड़क के साथ-साथ बिछाया जा सकता था, जिससे भविष्य में 15 से 20 घरों को इस योजना से लाभ मिल जाता और विभाग को आर्थिक नुकसान भी कम होता। शिकायतकर्ता का कहना है कि इस लाइन को सड़क के साथ न बिछाकर दूसरी जगह से पाइप बिछा दी गई है  जिससे केवल दो परिवार की जमीन को फायदा होगा। शिकायतकर्ता ने विभाग से मांग की है कि सर्वप्रथम इस ठेकेदार की पेमेंट रोक दी जाएं एवं तत्पश्चात उक्त कार्य की उचित जांच किसी दूसरे डिवीजन के अधिकारियों से करवाई जाए ताकि निष्पक्ष जांच हो सके। उधर, इस बारे अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग मंडल पांवटा साहिब ने कहा कि पुरानी लाइन क्षतिग्रस्त है इसलिए नए  कनेक्शन इस लाइन से दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य मे पुरानी लाइन के कनेक्शन को इससे जोड़ा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App