पूर्व कप्तान वकार यूनुस का दावा, भारत-पाकिस्तान सीरीज दुनिया की सबसे हिट सीरीज होगी

By: Jun 1st, 2020 5:42 pm

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वकार यूनुस का कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज होनी चाहिए और दोनों मुल्कों के बीच सीरीज दुनिया की सबसे हिट सीरीज साबित होगी। भारत बनाम पाकिस्तान ने आखिरी बार 2012-2013 में द्विपक्षीय सीरीज खेली थी, जिसके बाद कुछ राजनीतिक तनाव के चलते भारत और पाकिस्तान के खेलनुमा रिश्ते केवल आईसीसी और कॉन्टिनेन्टल टूर्नामेंट तक सिमट कर रह गए हैं। वकार ने कहा कि अगर आप दोनों मुल्कों में जाकर किसी भी क्रिकेट प्रेमी से पूछेंगे कि भारत और पाकिस्तान को आपस में खेलना चाहिए तो तकरीबन 95 फीसदी लोग यही कहेंगे कि दोनों मुल्कों के बीच क्रिकेट होनी चाहिए। इसका नाम चाहे इमरान-कपिल सीरीज बना लें या इंडिपेंडेंस सीरीज या फिर कुछ भी नाम दिया जाए, वो दुनिया कि सबसे हिट क्रिकेट सीरीज होगी। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने साथ ही कहा कि ऐसे मैच नियमित तौर पर होने चाहिएख् ताकि क्रिकेट फैंस इससे वंचित न हो। उन्होंने कहा कि वह भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय सीरीज खेलते हुए बहुत ही संभावीय तौर से देखते हैं। वह यह नहीं बता सकता कि मैच स्थल का क्या होगा, लेकिन यकीनन फैंस यह मैच अपने-अपने देश में देखा जाना ज्यादा पसंद करेंगे, लेकिन इतना जरूर है कि आने वाले कुछ वर्षों में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज काफी संभव है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App