प्रदर्शनकारियों ने अटलांटा में बने प्रसिद्ध कालेज फुटबाल हॉल ऑफ फेम में की तोडफ़ोड़

By: Jun 1st, 2020 5:50 pm

वाशिंगटन। अमेरिका में पुलिस हिरासत के दौरान एक अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद देश के कई शहरों में प्रदर्शन के हिंसक हो जाने से अटलांटा में बने प्रसिद्ध कालेज फुटबाल हॉल ऑफ फेम को भी नुकसान पहुंचा है। हॉल ऑफ फेम दरअसल अटलांटा में सेंटेनियल ओलंपिक पार्क के पास बना है, जहां रविवार को हिंसक प्रदर्शन हुआ था। जॉर्ज फ्लॉयड की इस सप्ताह की शुरुआत में मिनेपोलिस में पुलिस हिरासत के दौरान मौत हो गई थी, जिसके बाद कई शहरों में प्रदर्शनों ने हिंसक रूप अख्तियार लिया। कालेज फुटबाल हॉल ऑफ फेम के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष किंबर्ली ब्युडिन ने कहा कि हम अपने शहर और हॉल ऑफ फेम को पहुंचे नुकसान को देख कर एक दम टूट गए हैं। आने वाले दिनों और हफ्तों में हम पवित्र दीवारों को फिर से बनाने का काम करेंगे और उन लोगों को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने यहां खेल खेला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App