प्रदेश में कोरोना के 18 नए केस, कांगड़ा में तीन मासूमों समेत आठ संक्रमित

By: Jun 1st, 2020 12:30 am

शिमला – हिमाचल में कोरोना कोरोना वायरस का कहर जारी है। रविवार को प्रदेश में कोविड-19 के 18 नए मामले सामने आए। 18 संक्रमितों में से तीन मासूम बच्चों समेत आठ लोग कांगड़ा जिला के हैं। हमीरपुर और सोलन जिला के चार-चार केस हैं। वहीं, कुल्लू जिला, जो कि शनिवार को ही कोरोना फ्री हुआ था, यहां से एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा एक कोरोना संक्रमण का मामला ऊना से आया है। इन मामलों के आने के बाद प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 331 तक पहुंच गया है। इनमें से 206 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 116 लोग ठीक हो चुके हैं। इससे पहले रविवार सुबह सोलन जिला में चार नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें नालागढ़ के गोइला पन्नर व परवाणू से एक-एक, जबकि चंडी ब्लॉक के बनलगी से दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दोपहर बाद कांगड़ा जिले के धर्मशाला से दाड़ी में 30 वर्षीय व्यक्ति, शाहपुर तहसील के सदूं गांव का 51 वर्षीय व्यक्ति और उसका 17 साल का बेटा, नूरपुर तहसील के कुल्हन गांव का 47 वर्षीय व्यक्ति और उसका नौ साल का बेटा, नूरपुर से मिझग्रां का दो साल का मासूम बच्चा और खुंडियां तहसील के बाड़ी गांव का 30 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। ये सभी 27 मई को दिल्ली से लौटे हैं और ज्वालामुखी क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए थे। शाम को खबर आई कि कुल्लू जिला के निरमंड क्षेत्र का 65 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह संक्रमित बुजुर्ग दिल्ली से लौटा है। इसके बाद शाम को कांगड़ा से खबर आई कि बैजनाथ कोविड केयर सेंटर में बैजनाथ के डढ़ोल से मां के साथ रह रही छह साल की बच्ची पॉजिटिव पाई गई है। देर शाम हमीरपुर के चार मामलों में से गौतम बुद्ध नगर से लौटे जंगल नालटी निवासी 40 वर्षीय पुरुष, जंगल नालटी का ही 23 साल का युवक संक्रमित पाया गया। ये बकारटी संघरोध केंद्र में क्वारंटाइन थे। वहीं, दिल्ली से लौटे भरेड़ी निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति व धमरोल की 32 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद देर शाम ऊना के बंगाणा का एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया। इसकी हिस्ट्री दिल्ली से है।

रविवार का हाल

प्रदेश भर में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1502 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इनमें 1275 नेगेटिव रहे। 1502 सैंपल में बिलासपुर के 74, चंबा में 305, हमीरपुर के 171, कांगड़ा के 276, कुल्लू के 71, मंडी के 74, शिमला के 186, सिरमौर के 62, सोलन के 153, ऊना के 130 सैंपल शामिल है। हिमाचल में अब तक 37 हजार 168 सैंपल लिए हैं, इनमें से 36 हजार 618 नेगेटिव पाए गए हैं।

कोरोना अब तक

कुल सैंपल            37168

कुल नेगेटिव           36618

कुल पॉजिटिव         331

ठीक हुए               116

पॉजिटिव (माइग्रेटिड) 04

उपचाराधीन           206

कोरोना से मौत        05


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App