प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली पर प्रदर्शन, मौलीजागरा के लोगों ने किया प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन, फैसला वापस लेने की मांग

By: Jun 5th, 2020 12:05 am

चंडीगढ़  – मौलीजागरा गांव के ग्रामीणों ने लॉकडाउन के दौरान गांव में प्रॉपर्टी टैक्स लेने के खिलाफ  गुरुवार को हल्ला बोला। पूर्व जिला परिषद मेंबर हरभजन सिंह की अगवाई में गांव के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए गांव के मेन चौराहे पर रोष प्रदर्शन किया।  इसमें युवा नेता बालकर सिंह विक्टर व सुनील यादव भी शामिल हुए। रोष प्रदर्शन में गांव की कई संस्थाओं के प्रतिनिधि भी पहुंचे। इस दौरान प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद् मेंबर हरभजन सिंह ने बताया कि छोटे दुकानदारों के पास लॉकडाउन के कारण अभी कोई ग्राहक नहीं है और उपर से संपति कर का बोझ लोगों के ऊपर डालना गलत है।  गांव वासियों की मांग है कि ये संपति कर अगले इलेक्शन तक माफ कर दिए जाए और उन्होंने लोगों से अपील की कि वे टैक्स न जमा कराएं। ग्रामीण टैक्स वापसी तक प्रशासन के खिलाफ आंदोलन जारी रखेंगे। इस मौके पर बलकार सिंह विक्टर ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स लगा के प्रशासन ने लोगों की जेब पर डाका डालने का काम किया है। जिन गांवों की कामर्शियल इमारतों को प्रापर्टी टैक्स भरना पड़ेगा, उनमे गांव किशनगढ़, मौलीजागरां, दड़वा, रायपुर कलां, मक्खन माजरा, बहलाना, रायपुर खुर्द, धनास, सारंगपुर, खुड्डा अलीशेर, खुड्डा जस्सू, लाहौरा और कैंबवाला शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App