प्रो. पीके खोसला दिल्ली चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री शिक्षा समिति के अध्यक्ष नियुक्त

नौणी-शूलिनी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीके खोसला को हिमाचल प्रदेश राज्य अध्याय, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की शिक्षा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर प्रो. खोसला ने कहा, मैं हिमाचल प्रदेश में शिक्षा नीति को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा और अनुसंधान के अपने विशाल अनुभव का उपयोग करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि कोविड-19 महामारी ने शिक्षा प्रणाली के समक्ष एक गंभीर चुनौती पेश की है और इसे सावधानीपूर्वक समझने करने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि, शिक्षा नीतियों और कोविड-19 की वजह से शिक्षा क्षेत्र में होने वाली समस्याओं से संबंधित मुद्दों पर काम करना, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में उनकी प्राथमिकता होगी। प्रो खोसला हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और हिमाचल प्रदेश सरकार के पूर्व सलाहकार रह चुके हैं। बाद में उन्होंने शूलिनी विश्वविद्यालय की स्थापना का नेतृत्व किया जो अब अनुसंधान के क्षेत्र में वैश्विक विश्वविद्यालयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है।  प्रो. खोसला को सेठ मेमोरियल अवार्ड – सोसायटी ऑफ ट्री साइंटिस्ट्स फॉर आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन फोरेस्ट्री एंड लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, इंडियन सोसायटी ऑफ ट्रू साइंटिस्ट्स से सम्मानित किया गया है। वे नेशनल अकादमी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज, इंडिया, सोसाइटी ऑफ जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, इंडिया और इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ ट्रॉपिकल – फॉरेनर्स, यूएसए के फेलो हैं। वह इंडियन सोसायटी ऑफ ट्रू साइंटिस्ट्स, इंडिया के संस्थापक सचिव भी हैं।