बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाना सीख रहे डीएवी के अध्यापक

By: Jun 4th, 2020 12:15 am

चंबा-डीएवी स्कूल एचपी जोन- बी कांगड़ा की ओर से अध्यापकों के लिए ऑनलाइन क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला का समापन छह जून को होगा। इस कार्यशाला में जोन- बी के दस डीएवी स्कूल चंबा, भरमौर, बाघनी, रैहन, मनई, नगरोटा सूरियां, नरवाणा योल, धर्मशाला, पट्टा जट्टियां व नादौन के विभिन्न विषयों के अध्यापक ऑनलाइन कार्यशाला में भाग ले रहे हैं। कार्यशाला का शुभारंभ दो जून को सहायक केंद्रीय अधिकारी जीके भटनागर व जोन-बी के कलस्टर हैड अशोक कुमार गुलेरिया ने किया। उन्होंने जोन के सभी अध्यापकों को इस कार्यशाला के उद्देश्य व महत्त्व के बारे में जानकारी दी। लॉकडाउन के चलते पिछले दो महीनों से स्कूल बंद होने के कारण विद्यालय द्वारा बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है। आनलाइन पढ़ाई में बच्चों व अध्यापकों को किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, बच्चें कितना समझ रहे हैं व आगे इसमें और क्या-क्या सुधार किए जा सकते है, जैसे विषय कार्यशाला के मुख्य बिंदु रहेंगें। पहले दिन हिंदी, गणित, संस्कृत व ईईडीपी के अध्यापकों ने कार्यशाला में भाग लिया। उन्होंने अपने-अपने विषयों में बच्चों को आ रही समस्याओं व उनको किस तकनीक द्धारा सरल बनाया जा सकता है, के बारे में सीखा। कलस्टर हैड अशोक कुमार गुलेरिया ने अध्यापकों से फीडबैक हासिल किया। और उम्मीद जताई कि कार्यशाला में हासिल तकनीकी का प्रयोग कर बच्चो को सुगम शिक्षा प्रदान करेंगें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App