बजोल के आधा दर्जन गांवों में छाया अंधेरा

By: Jun 2nd, 2020 12:15 am

होटल एसोसिएशन चंबा ने कोरोना से हुए नुकसान के लिए सरकार से लगाई फरियाद

भरमौर-उपमंडल की अति दुर्गम पंचायत बजोल के आधा दर्जन गांवों में बिजली की सप्लाई पिछले कई माह से बंद पड़ी हुई है। इसके चलते सैकड़ों उपभोक्ताओं पर यहां पर अंधेरे में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। धारडी और सिंदी में स्थापित ट्रांसफार्मर के खराब होने के चलते जहां यह दिक्कत पेश आई है। वहीं भारी भरकम ट्रांसफार्मर को इन स्थानों तक पहुंचाने के लिए 20 से 25 लोगों की एक साथ आवश्यकता रहती है, लेकिन कोरोना संकट के बीच अब सोशल डिस्टेंसिग को ध्यान में रखते हुए ट्रांसफार्मर को इन दो स्थानों तक ले जाना चुनौती बन गया है। लिहाजा ग्राम पंचायत बजोल ने मामले को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को प्रस्ताव प्रेषित किया है। इसमें हेलिकॉप्टर के माध्यम से सिंदी और धारडी तक ट्रांसनऊार्मर पहुंचाने की मांग रखी गई है। प्रस्ताव की प्रतिलिपि उपायुक्त चंबा समेत उपमंडलीय प्रशासन को भी भेजी गई है। ग्राम पंचायत बजोल की प्रधान सीमा देवी ने बताया कि सर्दियों से सिंदी, धारडी, त्रांगडी, खनार व ग्रोंडा में बिजली की आपूर्ति ठंप पड़ी हुई है। इस कारण इन गांवों के लोग मौजूदा समय में अंधेरे में रहने के लिए मजबूर है। उन्होंने बताया कि सिंदी और धारडी में स्थापित ट्रांसफार्मर से बिजली की आपूर्ति होती है, लेकिन ट्रांसफार्मर के खराब होने के चलते यहां पर व्यवस्था भी ठप्प पडी हुई है। सीमा देवी ने बताया कि पंचायत मुख्यालय भी अभी तक वाहन सेवा से नहीं जुड पाया है और मौजूदा समय में न्याग्रां तक ही वाहन आ सकते है। वहीं 25 केवी के ट्रांसफार्मर सिंदी और धारडी में स्थापित होने है। इनका वजन चार क्विंटल से अधिक होता है। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर को उपरोक्त स्थानों तक पहुंचाने के लिए 20 से 25 लोगों की आवश्यकता रहेगी। जिसके लिए ग्रामीण भी पूर्व की तरह अपनी सेवाएं देने के लिए हर समय तैयार है, लेकिन कोरोना माहामारी के बीच सामाजिक दूरी के नियम की पालना को देखते हुए ऐसे हालातों में ट्रांसफार्मर को पहुंचाना मुश्किल हो रहा है। उधर, ग्राम पंचायत बजोल के पूर्व प्रधान राजीव कुमार का कहना है कि पिछले लंबे समय से इन गांवों के लिए अंधेरे में रहने को मजबूर है। वहीं मौजूदा समय में पलायन करने वाले ग्रामीण भी पंचायत के अपने-अपने गांवों में पहुंच चुके है। उन्होंने भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत स्थानीय विधायक जिया लाल कपूर से मांग की है कि लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर को हेलिकाप्टर के जरिए पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App