औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में फार्मा उद्योग स्वाह, आग से कच्चा और तैयार माल राख, हुआ करोड़ों का नुकसान

By: Jun 6th, 2020 12:06 am

बीबीएन – औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आईऑन हैल्थ केयर उद्योग जलकर राख हो गया। आगजनी से उद्योग में तैयार पड़े सेनेटाइजर की सैकड़ों पेटियों सहित कच्चा माल स्वाह हो गया। यही नहीं, आगजनी से उद्योग के भवन और मशीनरी को भी नुकसान पहुंचा है। गनीमत यह रही कि घटना के समय उद्योग में कामकाज बंद था, वरना जानी नुकसान भी हो सकता था। हालांकि उद्योग की छत पर फंसे एक सुरक्षा कर्मी को दमकल कर्मियों ने रेस्क्ूय कर निकाल लिया। करीब दस घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने आगजनी के इस मामले में कंपनी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक बद्दी-बरोटीवाला मार्ग पर इंडेन गैस प्लांट के पास जुड़ी खुर्द स्थित आईऑन हैल्थ केयर उद्योग में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। आग उद्योग के टॉप फ्लोर पर लगी, जिसने कुछ ही पलों में पूरे यूनिट को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल केंद्र बद्दी ने घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल का रुख किया और आग पर काबू पाने में जुट गए। आगजनी से उद्योग का भवन, मशीनरी को नुकसान पहुंचा है, वहीं तैयार व कच्चा माल, जिसमें सेनेटाइजर व दवाएं शामिल हैं, जलकर राख हो गया। दमकल अधिकारी बददी टेक चंद ने बताया कि आगजनी से करोड़ो के नुकसान का अनुमान है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App