बनीखेत बस स्टैंड पहुंचे एसडीएम

By: Jun 3rd, 2020 12:22 am

बस स्टैंड में किया बसों का निरीक्षण, चालक-परिचालक को कोरोना पर किया जागरूक

बनीखेत-एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने मंगलवार को बनीखेत बस अड्डे का औचक्क निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने जहां परिवहन निगम की बसों में व्यवस्था को जांचने के साथ चालकों व परिचालकों को हिदायतें दी। उन्होंने दुकानदारों को भी कोरोना वायरस संक्त्रमण से बचाव को लेकर विशेष एहतियातें देकर पालना सुनिश्चित बनाने को कहा। एसडीएम जगन ठाकुर ने बनीखेत बस अड्डे पर लंगेरा-शिमला रूट की बस का निरीक्षण किया। उन्होंने बस के निरीक्षण दौरान चालक व परिचालक को निर्देश दिए कि वे अपने कैबिन को तारों के साथ बंद करके रखें। इसके साथ ही साठ फीसदी क्षमता से अधिक सवारियों का न बिठाएं। उन्होंने मुसाफिरों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करने को भी कहा, जिससे वे व मुसाफिर खुद को सुरक्षित रख सकें। इसके उपरांत एसडीएम ने बनीखेत बस अडडे की दुकानों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानदारों को निर्देश दिए कि वे किसी भी ग्राहक को सामान को हाथ न लगाने दें। और खुद ही ग्राहक को सामान दे। उन्होंने दुकानदारों को पैसे रखने के लिए भी अलग डिब्बे रखे। उन्होंने दुकानदारों को कामकाज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना के साथ-साथ मास्क पहनकर सामान का क्रय-विक्रय करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है। उन्होंने दुकानदारों को निर्देशों का कडाई से पालन करने को कहा। बहरहाल, मंगलवार को एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने बनीखेत बस अड्डे का निरीक्षण कर परिवहन निगम की बसों और दुकानों में दुकानदारों द्वारा की गई व्यवस्थाओं को जांचने के साथ आगामी दिशा-निर्देश दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App