बर्कले हुंडई चंडीगढ़ ने इलेक्ट्रिक हुंडई कोना (भारत में बनने वाली ई-एसयूवी) बेचकर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

चंडीगढ़ – बर्कले हुंडई चंडीगढ़, जो कि शहर का इलेक्ट्रिक कारों का एकमात्र डीलर है, ने फुली इलेक्ट्रिक हुंडई कोना (पहली भारत में बनने वाली ई-एसयूवी) बेचकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। इस दौरान कंपनी का लक्ष्य अपने ग्रीन मोबिलिटी के कैंपेन को प्रोमोट करना था। कंपनी के जोनल पार्ट सर्विस हैड अनुराग कुमार ने इस मौके पर कहा कि हुंडई और उसकी वर्कशाप्स स्वच्छ पर्यावरण के लिए प्रयास करने को प्रतिबध है। इसके लिए कंपनी ने कई कदम भी उठाए हैं, जैसे 360 डिग्री डिजिटल और कांटेक्ट लैस सर्विस। साथ ही कंपनी की ओर से ऑनलाइन सर्विस बुकिंग, रिपेयर अपडेट हुंडई ऑन व्हाटसऐप और ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा भी दी जाती है।