बल्लेबाज कुमार संगक्कारा बोले, आईसीसी दिशा-निर्देशों के साथ खेलना सचमुच अजीब लगेगा

By: Jun 1st, 2020 12:06 am

नई दिल्ली – श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगक्कारा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद दिशा-निर्देशों के अंतर्गत क्रिकेट खेलना सचमुच अजीब लगेगा, लेकिन वह समझते हैं कि इससे बेहतर कोई और विकल्प नहीं है। आईसीसी ने हाल ही में दुनिया भर में क्रिकेट बहाल करने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए हैं और साथ ही कोरोना महामारी से बचने के लिए कड़े प्रोटोकॉल बनाए हैं। संगक्कारा ने कहा, मैं समझता हूं कि ये दिशा-निर्देश खिलाडि़यों को रोकेंगे। उन्हें खेलने में बाधा पहुंचाएंगे, यह सचमुच काफी अजीब होगा और जब मैं इसके बारे में सोचता हूं तो ये मुझे भी अजीब लग रहे हैं। संगक्कारा ने कहा, लेकिन स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि है। इस समय स्वास्थ्य सबसे अहम है। आईसीसी द्वारा जारी सुरक्षा कदमों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति शामिल है और मैच से पहले 14 दिन का पृथक अभ्यास शिविर तथा अंपायरों द्वारा गेंद को पकड़ने के लिए दस्ताने पहनना भी शामिल है। संगकारा मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने विश्व संचालन संस्था के दिशानिर्देशों के बारे में बात करते हुए कहा, यह सब आपसी भागीदारी में ही संभव होगा, क्योंकि जब आप अनुबंध के अंतर्गत हो, तो फिर आप नियोक्ता खिलाडि़यों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने और इसके बारे में भरोसा दिलाने के लिए जिम्मेदार हैं कि जिस वातावरण में वे काम करेंगे, वह सुरक्षित है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App