बसों को सेनेटाइज कर ड्राइवर-कंडक्टर को मोबाइल से भेजना पड़ेगा फोटो और वीडिया

By: Jun 1st, 2020 12:15 am

चंबा –हिमाचल पथ परिवहन निगम चंबा के क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाष कुमार ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर सभी एहतियातों और सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप चंबा जिला में बसों को चलाने के प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। चंबा बस अड्डे पर सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं, वही कोरोना  वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर पूरी अनुपालना सुनिश्चित हो सके। जिला मुख्यालय से सायं चलने वाली लोकल बसों को पांच बजे तक रवाना कर दिया जाएगा, ताकि यह बसें 7 बजे तक अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच जाएं। पथ परिवहन निगम के ड्राइवरों और कंडक्टरों  को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे जब अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचेंगे, तो वहां भी बसों को सेनेटाइज करेंगे, उन्हें यह भी हिदायत दी गई है कि जब वे बसों को सेनेटाइज करेंगे तो अपने मोबाइल कैमरे से उसकी फोटो या वीडियो करके भेजेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि बसों की सेनेटाइजेशन निर्देशों के अनुरूप की जा रही है।  क्षेत्रीय प्रबंधक ने यह भी बताया कि अंतर जिला परिवहन सेवा में फिलहाल केवल चंबा शिमला सुपरफास्ट बस ही चलेगी जो सुबह सात बजे चंबा बस अड्डे से रवाना होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App