बसों में सफर करके यात्री खुश

By: Jun 2nd, 2020 12:12 am

बैजनाथ –पिछले सवा दो महीनों से जाम हुए बसों के पहिए सोमवार  को सड़कों पर दौड़ने शुरू हो गए। भले ही बैजनाथ, पपरोला व पालमपुर बाजार सोमवार की छुट्टी के चलते बंद होने के कारण सोमवार को पहले दिन कम ही घरों से निकलें । बैजनाथ से पालमपुर, जोगिंद्रनगर, भड़ोल, चढियार एवं ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाली बसों में छह से दस तक ही सवारियां देखी गईं।  सोमवार से बैजनाथ के परिवहन डिपो से करीब 65 रूटों पर बसों की आवाजाही शुरू कर दी गई। इतने ही रूटों पर जोगिंद्रनगर सब डिपो से बसों की आवाजाही शुरू हो गई है। पपरोला से सुंगल के लिए निकले पंकज का कहना था कि उन्हें पहले काम पर आने-जाने की दिक्कतें आ रही थी, मगर सरकार द्वारा बसों की शुरू की गई आवाजाही से खुश हैं। बैजनाथ से पालमपुर को निकले अंकुश ने सरकार का आभार जताया कि सोमवार से बसों का आना-जाना शुरू हो गया। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि पहले की तरह हर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बसें चलाई गई हैं। बैजनाथ से पठानकोट के लिए जो बसें भेजी गई हैं वे जसूर तक ही जाएंगी। शिमला रूट पर भी बस भेजी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App