बस-ऑटो रोड पर दौड़ने को तैयार

एसजेवीएन के माध्यम से रविवार को ऑटो को किया गया सेनेटाइज, अब सरकार की हरी झंडी मिलने का इंतजार

रामपुर बुशहर –दो माह के लंबे अंतराल के बाद पहली बार रामपुर की सड़कों पर ऑटो चलते दिखे। इन ऑटो को रामपुर के पाटबंगला मैदान में सेनेटाइज करने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा बुलाया गया था। करीब 11 बजे तक सभी ऑटो मैदान में पहुंच चुके थे। जिसके बाद सभी ऑटो को सेनेटाइज का क्रम शुरू किया गया। यह सेनेटाइजेशन का कार्यक्रम एसजेवीएन के सौजन्य से किया गया था। इस मौके पर उपमंडलाधिकारी रामपुर नरेंद्र चौहान भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि ऑटो को सेनेटाइज करने की जिम्मेदारी अब ऑटो चालक की ही रहेगी। साथ ही जो नियम जिला प्रशासन द्वारा लागू किए जाएंगें उसे सभी ऑटो चालकों द्वारा अनुसरण करना होगा। रविवार को फिलहाल ऑटो, टैक्सी व बसों को सेनेटाइज करने का क्रम चला। अब सभी को इस बात का इंतजार है कि जिला प्रशासन कब जैसे उन्हें चलने की अनुमति देगा। प्रशासन ने भी कहा कि जब तक जिला प्रशासन द्वारा बसों, ऑटो व टैक्सियों को चलने की अधिसूचना जारी नहीं कर देता तब तक इन्हें चलने की अनुमति नहीं होगी। ऑटो चलने में कई तरह के पेंच हैं।