बाजार सूने… ग्राहकों का इंतजार

By: Jun 3rd, 2020 12:16 am

भरमौर-कोरोना संकट के बीच मिल रही रियायतों के बीच जनजातीय क्षेत्र भरमौर के बाजार सूने ही नजर आ रहे है। अनलॉक 1.0 के दूसरे दिन भी उपमंडल मुख्यालय समेत प्रमुख स्थानों के बाजारों से रौनक पूरी तरह से गायब रही। हालांकि कोरोना के खतरे से जूझ रहे प्रदेश में क्षेत्र के लोगों की संवेदनशीलता कहे या फिर कोरोना का खौफ  लोग अभी तक बाजारों में आने से पूरी तरह से परहेज ही बरत रहे है। रियायत मिलने के पहले दिन यानि सोमवार को भी क्षेत्र के अधिकतर बाजारों में दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते दिखे। वहीं, मंगलवार को भी बाजारों में नजारा कुछ तरह से ही देखने को मिला। उल्लेखनीय है कि एक जून से प्रदेश में सरकारी बस सेवा आरंभ कर दी गई है। वहीं, वाहनों के लिए भी आने-जाने के लिए छूट की समयावधि को बढाया गया है। सरकार के इस निर्णय के बाद तंगहाली से जूझ रहे दुकानदारों को कुछ हद तक राहत मिलने की आस जगी है, लेकिन क्षेत्र के लोग अभी भी बाजारों की ओर निकलने से परहेज की कर रहे है। महज जरूरत की वस्तुओं की खरीददारी करते ही लोग बाजारों में दिखे। जनजातीय उपमंडल के भरमौर और होली दो प्रमुख बाजार है। इनके अलावा गरोला, खडामुख समेत अन्य स्थानों पर भी दुकानें है। सर्दियों में यहां बर्फबारी होने के चलते अधिकतर लोग कांगड़ा जिला की ओर पलायन कर जाते है और दीपावली पर्व के बाद यहां के बाजारों में मंदी ही रहती है। वहीं इस मर्तबा कोरोना महामारी के फैलने के चलते भरमौर क्षेत्र के दुकानदारों के लिए मंदी का दौर लंबा खिंच गया है। वहीं, अब छूट मिलने के बाद भी अभी तक बाजारों से गायब हुई रौनक लौट नहीं पाई है और दुकानदार अभी तक ग्राहकों के इंतजार में है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App