बाबा गुरिंद्र सिंह ढिल्लो ने दिए संगत को दर्शन

By: Jun 17th, 2020 12:10 am

शिमला से सोलन की तरफ जाते समय बाबा ने हाथ जोड़कर अपनी संगत का किया अभिवादन

कंडाघाट-डेरा ब्यास सत्संग के प्रमुख बाबा गुरिद्र सिंह ढिल्लो के कंडाघाट क्षेत्र की संगत ने मंगलवार को उस समय दर्शन दिए, जब बाबा शिमला से सोलन की तरफ सड़क मार्ग से होते हुए जा रहे थे। इस दौरान संगत ने सड़क के किनारे खड़े होकर अपने बाबा के दर्शन किए । बाबा ने भी अपनी संगत को हाथ छोड़ कर अभिवादन किया। जानकारी के अनुसार डेरा ब्यास सत्संग के प्रमुख बाबा गुरिद्र सिंह ढिल्लो किसी निजी कार्य से सोमवार को शिमला गए थे। सोमवार को बाबा  द्वारा रात्रि का स्टे शिमला में ही किया गया। मंगलवार सुबह डेरा ब्यास सत्संग के प्रमुख बाबा गुरिद्र सिंह ढिल्लो शिमला से लगभग नौ बजे सोलन के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए, जब इस बारे में कंडाघाट संगत को पता चला तो वकनाघाट, कंडाघाट सहित अन्य जगहों की संगत सड़क के किनारे खड़े हो गई और जैसे ही बाबा का वाहन सड़क से गुजरा, तो संगत द्वारा डेरा ब्यास सत्संग के प्रमुख बाबा गुरिद्र सिंह ढिल्लो के दर्शन किए। डेरा ब्यास सत्संग के प्रमुख बाबा गुरिद्र सिंह ढिल्लो ब्लैक कार में सवार थे। उनके साथ पायलट का वाहन सहित अन्य वाहन भी काफिले में थे। विदित रहे कि कोविड-19  के मद्देनजर डेरा ब्यास सत्संग के प्रमुख बाबा गुरिद्र सिंह ढिल्लो द्वारा जितने भी बड़े सत्संग सेंटर है उन सेंटरों को क्वारंटाइन के लिए दे रखा है। इन सेंटरों में जितने भी प्रवासी लोग क्वारंटाइन किए गए हैं, उन लोगों की देख रेख सत्संगी सेवादारों द्वारा किया जा है और जितना भी राशन है वह भी राधा स्वामी द्वारा ही उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस कोरोना महामारी के दौरान डेरा ब्यास सत्संग के प्रमुख बाबा गुरिद्र सिंह ढिल्लों  समय-समय पर स्वयं अलग-अलग सेंटरों में जाकर वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा ले रहे हैं। साथ ही सेवादारों को दर्शन भी दे रहे हैं जो इस दुख की धड़ी में दिन रात क्वारंटाइन किए गए लोगों की सेवा कर रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App