बारिश ने खोली बीएसएल परियोजना की पोल

By: Jun 27th, 2020 12:10 am

सड़क किनारे बनी नालियों में ब्लाकेज से दुकानों और घरों में घुसा पानी

सुंदरनगर-शुक्रवार को सुंदरनगर में एकाएक दोपहर बाद हुई बारिश ने बीएसएल परियोजना कालोनी सुंदरनगर की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है। भले ही आधे घंटे तक हुई भारी बारिश से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से हल्की सी निजात अवश्य ही मिली है। तो वहीं दूसरी ओर बारिश से सड़कें तर होने से नालियां पानी से लबालब भर गइर्ं। जगह-जगह पर सड़क किनारे बनी नालियों में ब्लाकेज होने से सारा पानी सड़क और साथ में लगते रिहायशी मकानों से लेकर दुकानों तक आ गया। ऐसा ही एक दृश्य शुक्त्रवार को बारिश के दौरान एस जीरो चौक के साथ सटे उचित मूल्य के डिपो में देखने को नजर आया। जब डिपो के साथ लगती सड़क की निकास नाली ब्लाक होने से उसका पानी डिपो के अंदर घुसने लगा। तब जाकर डिपो प्रबंधक एवं पार्षद विमला शर्मा ने आनन-फानन में मौके पर ही कपड़े उतार कर ब्लाक हुई नाली को बहाल करने में जुट गया। लेकिन नालियों की ब्लाकेज होने से जहां एक ओर जगह-जगह पर लगे कूड़े-कचरे के ढेर पर पसरी गंदगी से बीएसएल प्रबंधन की व्यवस्था की पोल खुली है। तो वहीं दूसरी ओर स्वच्छता मुहिम को भी धक्का लगा है। अगर कालोनी में नियमित रूप से कूड़े-कचरे की सफाई होती रहे और उसका सही ढंग से निष्पादन किया जाता है तो नालियां भी ब्लाक न होंगी और और बारिश का पानी भी लोगों के रिहायशी मकानों से लेकर दुकानों में नहीं घुसेगा। गौर रहे कि पहले भी भारी बारिश होने से पंजाब स्कूल का ग्राउंड की दीवार ध्वस्त हुई थी। साथ में ही आसपास के रिहायशी मकानों में पानी घुसने से लोगों को काफी नुकसान हुआ था। लेकिन बीएसएल परियोजना के प्रबंधन वर्ग ने अभी तक उस हादसे से कोई भी सीख नहीं ली है कि  कॉलोनी में बारिश होने से अव्यवस्था का आलम सरेआम देखा जा सकता है। उधर बीबीएमबी व्यापार मंडल के प्रधान अश्विनी सैणी का कहना है कि अभी तक फील्ड से बारिश से होने वाले प्रभावित क्षेत्रों की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जहां कहीं पर भी इस तरह की स्थिति बनी होगी। बीएसएल परियोजना के प्रबंधन वर्ग से व्यवस्था को चुस्त करने की मांग की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App