बारिश से नदी-नाले उफान पर

By: Jun 1st, 2020 12:15 am

सड़कों पर थमे गाडि़यों के पहिए, खड्डों और नदी-नालों में आई बाढ़

दौलतपुर चौक-नगर पंचायत दौलतपुर चौक एवं इसके आसपास के क्षेत्र में शनिवार और रविवार को हुई बिन मौसमी भारी बारिश बरसात के मौसम को भी पछाड़ गई। वहीं ज्येष्ठ माह की पसीना-पसीना कर देनी वाली गर्मी पानी-पानी होकर तर हो गई, जिससे लोग हतप्रभ रह गए। इसके भारी बारिश से खड्ड, नाले उफान पर रहे, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत आई और वाहनों के पहिए थम गए। भारी बारिश से खड्डों में बाढ़ आ गई। दौलतपुर चौक-गगरेट मार्ग पर एक घंटे तक ट्रैफिक रुका रहा जबकि ऐसा ही हाल रायपुर मरवाड़ी, दौलतपुर चौक से जोह-मरवाड़ी से जोह मार्गों पर रहा। रायपुर ग्राम पंचायत के उपप्रधान तरसेम सिम्मी, दीपक, सर्वजीत सिंह, तरलोक कुमार, सुमित सिंह, अशोक इत्यादि ने बताया कि क्षेत्र के खड्ड-नालों के उफन पर होने के चलते दोपहिया एवं हल्के चौपहिया वाहनों का आवागमन बंद हो गया, जिससे आवागमन में दिक्कत रही। उन्होंने बताया कि गर्मियों की बारिश में ही क्षेत्र की सड़कों पर बने कॉज-वे उफान पर रहे तो बरसात में क्या हाल होगा इसका अनुमान लगाया जा सकता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दौलतपुर चौक-गगरेट मार्ग, मरवाड़ी-जोह सहित अन्य मार्गो पर बने कॉज वे हटाकर पुल बनाए जाए ताकि किसी भी इमरजेंसी के समय गाडि़यों के पहिए न रुकें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App