बाहरी राज्यों को बस सेवा अभी नहीं, परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर बोले, हालात सुधरते ही लिया जाएगा फैसला

By: Jun 2nd, 2020 12:05 am

परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर बोले, हालात सुधरते ही लिया जाएगा फैसला

मनाली – प्रदेश में पहली जून से जहां सरकार ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बहाल किया है, वहीं बाहरी राज्यों के लिए फिलहाल एचआरटीसी की बसें नहीं दौड़ पाएंगी। इस बात का खुलासा परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने सोमवार को मनाली में पत्रकार वार्ता के दौरान किया। उन्होंने कहा कि जून माह की शुरुआत में जहां सरकार ने लोगों को अब बड़े स्तर पर राहत प्रदान की है, वहीं एचआरटीसी ने भी अपनी सेवाएं प्रदेश के भीतर बहाल कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि वह पहले चरण में बसों की आवाजाही पर नजर रखें और एक रिपोर्ट साथ में तैयार करें कि लोगों का क्या रिस्पांस इस दौरान देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल एचआरटीसी ने यह निर्णय लिया है कि बाहरी राज्यों के लिए बसों की आवाजाही कुछ समय तक नहीं करवाई जाएगी। ऐसे में बसों में सफर करने वाले यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग के पाल के लिए भी उन्होंने अपील की है। उन्होंने कहा कोरोना काल में एचआरटीसी को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है, लिहाजा अब प्रदेश में जिस तरह से निगम ने अपनी बसों को दौड़ाना शुरू कर दिया है, इससे उम्मीद है कि जल्द ही प्रदेश में जनजीवन पटरी पर लौटेगा और हालात समान्य होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनजीवन को पटरी पर लाने की कवायद शुरू कर दी है। पहले चरण में प्रदेश के अंदर ही बस सेवा शुरू की गई है। हालात सुधरते ही राज्य से बाहर भी बस सेवाएं दी जाएंगी। गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण मार्च माह के आखिरी सप्ताह से हिमाचल पथ परिवहन निगम सहित निजी बसों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा था। मंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि लोग बस अड्डों में अनावश्यक रूप से न आएं तथा इस संक्रमण के दौरान जरुरी कार्यों के लिए ही यात्रा करें। इससे पहले मंत्री ने सभी चालकों व परिचालकों संग मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर एसडीएम मनाली रमन घरसंगी, अखिलेश कपूर, नीना ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App