बिजली कट से ढटवाल परेशान

By: Jun 1st, 2020 12:10 am

लोगों ने विभाग से लगाई समस्या के समाधान को गुहार

बड़सर बड़सर उपमंडल के सब-डिवीजन कोटला बिझड़ी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में गुरुवार दोपहर बाद बारिश के साथ आई तेज आंधी से ढटवाल के कई क्षेत्रों में पेड़ों के गिरने से बिजली बोर्ड की लाइनें और खंभे टूट गए थे।  जिस कारण सब-डिवीजन कोटला के तहत आने वाले सभी क्षेत्र जहां लगभग 20 घंटे तक पूर्ण रूप से अंधेरे में ढूबे रहे। विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार दोपहर बाद बिजली सप्लाई बहाल हो पाई। लेकिन बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। गर्मी के भीष्ण मौसम में बिजली न होने से फंख कूलर, एसीए कम्प्यूटर, टीवी, फ्रिज आदि उपकरण बंद रहे।  इससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। इस समस्या को विभाग द्वारा लगभग 20 घंटों बाद दूर कर दिया गया था लेकिन रविवार को साफ मौसम में लगे कटों के बाद लोगों के सब्र का बांध जवाब दे रहा है। लोगों का कहना है कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने से पेयजल सप्लाई भी नहीं हो पा रही है। ऐसे में उपभोक्ताओं को गर्मी के मौसम में बिना बिजली उपकरणों व पेयजल के संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने विद्युत विभाग के आलाधिकारियों से समस्या के स्थायी समाधान का आग्रह किया है, ताकि उन्हें बार बार परेशान न होना पड़े। एक्सईएन बड़सर वतन सिंह मेहला का कहना है कि कि मौसम खराब रहने से दिक्कत आ रही है। विद्युत कर्मी नुकसान को ठीक करके आपूर्ति बहाल करने में लगे हुए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App