बिना मजदूरों के कैसे होगा काम

शिमला में आजीविका भवन का निर्माण शुरू, मजदूर न होने से आ रहीं दिक्कतें

शिमला नगर निगम शिमला द्वारा तहबाजारियों को बसाए जाने के लिए लिफ्ट के साथ बनाई जा रही आजीविका भवन का निर्माण कार्य के लिए 31 मार्च का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन इस आजीविका भवन के लिए अभी और समय लग सकता है। हालांकि इसका निर्माण कार्य शुरू  कर दिया गया है। लेकिन निगम  के पास प्रवासी मजदूर न होने के चलते निर्माण कार्य में दिक्कतें आ रही है। शिमला में नगर निगम द्वारा किए जाने वाले कई कार्य ऐसे है जो मजदूर न होने के चलते शुरू नहीं किए जा रहें है। ऐसे में साफ है कि कोरोना का कहर कई निर्माण कार्य पर भी पड़ा है। तहबाजारियों को नए आजीविका भवन में स्थायी तौर पर बसाया जाना है। लॉकडाउन के दौरान इस आजीविका भवन का निर्माण कार्य शुरू होने से तहबाजारियों को भी उम्मीद जागी है। अब उन्हें जल्द ही अपनी आजीविका कमाने के लिए एक छत्त मिलने वाला है।