बिलासपुर की सड़कों पर दौड़ेगी एचआरटीसी

By: Jun 1st, 2020 12:15 am

जिला में तय रूटों पर चलेंगी 30 बसें, शिमला के लिए एक, बाकी लोकल रूटों पर दौड़ेगी

बिलासपुर-पहली जून से हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के बिलासपुर डिपो की बसें सड़कों पर उतरेंगी। हालांकि दो माह से भी ज्यादा समय बाद शुरू होने जा रही बस सेवा ज्यादातर जिला के अंदर ही शेड्यूल के तहत तय किए गए रूटों पर चलेंगी। जिला से बाहर केवल शिमला के लिए ही एक बस जाएगी, जबकि बाकी बसें स्थानीय रूटों पर चलेंगी। बिलासपुर जिला में सोमवार से एचआरटीसी की बसें चलाने का शेड्यूल तय हो गया है। दो माह से भी अधिक अंतराल के बाद जिला में पहले दिन 30 बसें चलाई जाएंगी। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मेहरचंद ने बताया कि डिमांड हुई तो दूसरे जिलों में भी बसें भेजी जा सकती हैं। इनमें से एक बस शिमला, जबकि बाकी बसें लोकल रूटों पर भेजी जाएंगी। बसों की आवाजाही सुबह सात से शाम सात बजे तक होगी। मेहर चंद ने बताया कि 60 फीसदी के लिहाज से 47 सीटर बस में अधिकतम 28 सवारियां बिठाई जाएंगी। बस में प्रवेश पिछले दरवाजेए जबकि निकासी अगले दरवाजे से होगी। सभी चालकों व परिचालकों को मास्क, फेस शील्ड, ग्लब्स व सेनेटाइजर दिए गए हैं। ग्रामीण उन्होंने बताया कि क्षेत्रों में पंचायत प्रधानों से भी बात की गई कि यदि वे चालकों व परिचालकों के रहने आदि की व्यवस्था कर सकें तो जरूरत पड़ने उन इलाकों के लिए भी बसें चलाई जा सकें।

 सुबह सात से शाम सात बजे तक दौड़ेंगी बसें

दो माह से भी अधिक अंतराल के बाद जिला में पहले दिन 30 बसें चलाई जाएंगी। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मेहरचंद ने बताया कि डिमांड हुई तो दूसरे जिलों में भी बसें भेजी जा सकती हैं। इनमें से एक बस शिमला, जबकि बाकी बसें लोकल रूटों पर भेजी जाएंगी। बसों की आवाजाही सुबह सात से शाम सात बजे तक होगी। मेहर चंद ने बताया कि 60 फीसदी के लिहाज से 47 सीटर बस में अधिकतम 28 सवारियां बिठाई जाएंगी। बस में प्रवेश पिछले दरवाजेए जबकि निकासी अगले दरवाजे से होगी। सभी चालकों व परिचालकों को मास्क, फेस शील्ड, ग्लब्स व सेनेटाइजर दिए गए हैं। ग्रामीण उन्होंने बताया कि क्षेत्रों में पंचायत प्रधानों से भी बात की गई कि यदि वे चालकों व परिचालकों के रहने आदि की व्यवस्था कर सकें

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App