बीआरओ के पास ही रखी जाए ग्रांफू-सुमदो सड़क

केलांग-ग्रांफू-सुमदो सड़क का मुद्दा अब पूरी तरह गरमा गया है। बीआरओ से इस सड़क को ले जहां पीडब्ल्यूडी के हवाले करने के आदेश दिए गए हैं, वहीं स्पीति के लोगों सरकार के इन आदेशों का दो टूक शब्दों में विरोध किया है। इसी कड़ी में लाहुल-स्पीति कांग्रेस ने सोमवार को महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा है, जिसमें यह मांग की गई है कि ग्रांफू-सुमदो सड़क को बीआरओ के पास ही रहने दिया जाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा है कि ग्रांफू-सुमदो सड़क एक मात्र ऐसी सड़क है, जिसके माध्यम से स्पीति का पर्यटन कारोबार चलता है। लाहुल-स्पीति कांग्रेस का कहना है कि ग्रांफू-सुमदो सड़क को चकाचक करने की तैयारी जहां बीआरओ ने लगभग पूरी कर ली थी, वहीं अंतिम दौर में इस सड़क को पीडब्ल्यूडी के हवाले करने का जो निर्णय केंद्र ने लिया है वह समझ से परे है।  वहीं लाहुल-स्पीति में पीडब्ल्यूडी के अधिन आने वाली सड़कों की क्या हालत है वह किसी से छिपी नहीं है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि ग्रांफू-सुमदो सड़क पर हर साल लाखों सैलानी सफर कर स्पीति घाटी पहुंचते हैं, वहीं स्पीति का कारोबार भी इस सड़क पर काफी निर्भर करता है।