बीडीओ आफिस-नालदेरा को जाने वाले मार्ग का डंगा गिरा

आनी-उपमंडल मुख्यालय आनी के पुराने बस अड्डे से नालदेरा की ओर जाने वाला पैदल रास्ता पिछले 12 दिनों से ज्यादा समय से क्षतिग्रस्त है। जिसके चलते इस रास्ते से होकर प्रतिदिन गुजरने वाले सैकड़ों लोगों के साथ अनहोनी का अंदेशा बना हुआ है। इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने स्थानीय प्रधान और खंड विकास अधिकारी से इस रास्ते के जल्द मुरम्मत की गुहार लगाई है। गौर रहे कि यह रास्ता पुलिस थाना, डीएसपी आफिस, खंड विकास अधिकारी कार्यालय, न्यायालय, सरस्वती विद्या मंदिर, आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्राइमरी स्कूल, नालदेरा कालोनी के अलावा जाबन और नमहोंग पंचायतों के विभिन्न गांवों के लिए भी जाता है,  लेकिन यह रास्ता पुलिस थाना के पास करीब 12 दिनों पहले क्षतिग्रस्त हो गया है। इसका डंगा गिरने के कारण लोगों का आना जाना दूभर हो गया है। खासकर रात के समय में इस रास्ते पर कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है, जिसके चलते इस रास्ते से गुजरने वाले लोग खौफजदा हैं। वहीं, इस बारे में बीडीओ आनी जीसी पाठक का कहना है कि इस रास्ते को सुधारा जाना अति आवश्यक है, जिसको लेकर आनी पंचायत के प्रधान को इसे दुरुस्त करने को कहा गया है। वहीं, आनी पंचायत के प्रधान उत्तम ठाकुर का कहना है कि इस रास्ते का एस्टीमेट बनाकर बीडीओ आनी के माध्यम से डीसी कुल्लू को भेजा जा चुका है। बजट आते ही रास्ते की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं।