बीडीओ ने किया पंचायतों का निरीक्षण

By: Jun 1st, 2020 12:15 am

काम और रिकार्ड में पाई खामियां, मनरेगा के काम पूरा करने के दिए निर्देश

घुमारवीं-खंड विकास अधिकारी घुमारवीं ने विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायतों के कार्यों व रिकार्ड में बहुत सारी खामियां पाई गईं। खंड विकास अधिकारी जीतराम ने पंचायत दधोल, पडयालग, भराड़ी, बम्म, मैहरी-काथला व लद्दा ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत करवाए जाने वाले विकासात्मक कार्यों के रिकार्ड तथा अन्य दस्तावेजों का निरीक्षण किया। बीडीओ घुमारवीं ने मनरेगा के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से इन पंचायतों में जाकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने मनरेगा में काम करने के लिए लोगों को जानकारियां भी उपलब्ध करवाइर्ं। ग्राम पंचायत दधोल के निरीक्षण करने पर पाया गया कि संबंधित ग्राम रोजगार सेवक द्वारा पंचायत क्षेत्र में लोगों द्वारा मनरेगा के कार्यों को करने के लिए मांग रजिस्टर जो पंचायत क्षेत्र के लोगों द्वारा वर्ष व महिना के आधार पर संधारित किया जाता है, उस रजिस्टर को जून 2019 से संधारित ही नहीं किया गया था। निरीक्षण के दौरान ग्राम रोजगार सेवक को ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर-तीन के बारे में लोगों की मांग के अनुसार रोजगार दिलवाने के बारे में भी पूछा गया, तो ग्राम रोजगार सेवक ने कहा कि इस संबंध में उसे कोई जानकारी नहीं है। इस पंचायत में तीन महीने का समय बीत जाने के बाद भी छह मस्टररोल ही लगाए गए हैं। खंड विकास अधिकारी ने इसके उपरांत ग्राम पंचायत पडयालग, भराड़ी बम के रिकार्ड का निरीक्षण भी किया। इसके पश्चात खंड विकास अधिकारी ग्राम पंचायत मैहरी काथला निरीक्षण के लिए पहुंचे तो वहां जाकर पता चला कि ग्राम रोजगार सेवक अपने आफिस की चाबी ही घर पर छोड़ आया है। खंड विकास अधिकारी ने जब रिकार्ड दिखाने के लिए कहा तब ग्राम रोजगार सेविका ने रिकार्ड दिखाने में असमर्थता जाहिर की। उसके उपरांत ग्राम पंचायत लद्दा में भी रिकार्ड का निरीक्षण किया गया। तकनीकी सहायक के साथ चर्चा करने के अनुसार प्रगति पर चले 12 कार्यों में से नौ कार्यों को पूर्ण करवा दिया गया है, लेकिन ग्राम रोजगार सेवक द्वारा इसे मनरेगा सॉफ्टवेयर में पूर्ण नहीं दर्शाया गया है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी जीतराम से बात की गई उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों के कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि मनरेगा के अंतर्गत करवाए जा रहे सभी कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाए। उन्होंने बताया कि ग्राम रोजगार सेवकों को हिदायत दी गई कि अपने-अपने कार्य में सुधार किया जाए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App