बेटियों को फ्री कोचिंग देगा ज्ञानम कालेज

By: Jun 2nd, 2020 12:16 am

ऑनलाइन  स्टडी शुरू करवा पेश की मिसाल, ऑनलाइन दाखिले पर मिलेगा 15 प्रतिशत डिस्काउंट

हरोली-बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ शुरू हुए ज्ञानम कालेज ऑफ कंपीटीशन(हिमफोकस एजुकेशन) ने बड़े शहरों की तर्ज पर ऊना में एचएएस, आईएएस समेत अन्य क्षेत्र में सरकारी नौकरी के इच्छुक  बेरोजगार युवाओं के  सपने को साकार करवाया है। बेहतर पढ़ाई की प्रमाणिकता यह है कि ज्ञानम कालेज में कोचिंग  करने वाले एक दर्जन विद्यार्थी सरकारी नौकरी में विभिन्न पदों पर सेवाएं दे रहे हैं। जबकि दो दर्जन विद्यार्थी सरकारी नौकरी का टेस्ट पास कर चुके हैं। ज्ञानम कालेज  बेटियों को सरकारी नौकरी की तैयारी करवा आज उस मुकाम तक पहुंचा दिया है कि आज वह खुद अपने पैरों पर खडे़ होकर सरकारी क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रही है। ज्ञानम संस्थान ने मात्र डेढ़ वर्ष में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। संस्थान के प्रबंधक अमित भाटिया ने बताया कि पहले ऊना व इसके आसपास के ईलाकों में रहने वाले युवाओं को सरकारी नौकरी पाने के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ सहित  अन्य राज्यों में जाने के लिए मजबूर होना पड़ता था। ऐसी स्थिति के चलते बेरोजगारों को घर द्वार पर शिक्षा देने के मकसद से ज्ञानम संस्थान ऊना में शुरू किया गया है। यह सुविधा ऊना में घर द्वार पर ही मिलनी शुरू हो गई है। वहीं, ज्ञानम हिमफोकस एजुकेशन में एचएएस, आईएएस, अलाईड, नायब तहसीलदार, बैंक पीओ, क्लर्क, एस एस सी, एचपी पुलिस, आर्मी, एनडीए, सीडीएस, रेलवे, टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है।

15 जून तक 15 प्रतिशत  छूट

संस्थान में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत 15 जून तक 15 प्रतिशत  छूट दी जा रही है, ताकि कोई भी बेटी शिक्षा से वंचित  न रह सके। इसके अलावा उपायुक्त कार्ड के साथ बेटियों को निःशुल्क कोचिंग का भी प्रावधान रखा गया है। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सीटों का आबंटन किया जा रहा है। वहीं, दाखिले संबधि जानकारी के लिए संस्थान के दूरभाष नंबर 7560003555, 7560003666 पर संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App