बेवजह मार्केट में घूम रहे लोग

पांवटा साहिब-अनलॉक-वन में प्रदेश में भी बाजार लंबे समय तक खुल रहे हैं। इससे जहां बाजार में अनावश्यक भीड़ उमड़ रही हैं वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी उतना पालन नहीं हो रहा है। पांवटा साहिब बाजार में भी यही हालात हैं। व्यापारियों की मानें तो दुकान में उतने ज्यादा ग्राहक नहीं हैं लेकिन बाजार में लोगों की भीड़ ज्यादा है।  इससे जाहिर होता है कि अधिकांश लोग सिर्फ  घूमने के लिए बाजार निकल रहे हैं। ‘दिव्य हिमाचल’ ने बुधवार को बाजार के हालात जाने तो बाजार में काफी भीड़ उमड़ी थी। व्यापारियों और ग्राहकों से इस ढील के बारे में प्रतिक्रिया जानी तो पाया कि अधिकतर व्यापारी बाजार की टाइमिंग से खुश नहीं है। व्यापारियों का कहना है कि बाजार के लिए नौ से सायं पांच बजे तक का टाइम भी काफी है। क्लॉथ हाउस संचालक मयंक महावर का कहना है कि पहले का टाइम ठीक था। जिसने खरीददारी करनी होती थी वो आकर तुरंत वस्तुओं को खरीद रहा था। अब लोग घंटो टाइम पास कर रहे हैं। चीप रेडीमेड गारमेंट के संचालक का कहना है कि दुकान में ग्राहक की आमद कम ही है। जो आते हैं वे पांच बजे तक आ जाते हैं। उसके बाद खाली बैठना पड़ रहा है। वैसे भी ज्यादा टाइम मिलने से लोग बेवजह घूम रहे हैं। बुटीक संचालक शिवानी वर्मा का कहना है कि ग्राहक अभी कम है और यह अच्छा भी है कि महामारी के दौरान लोग घरों से कम निकलें। व्यापारियों को भी समय पर दुकान बंद करनी चाहिए। स्टेशनरी शॉप के संचालक का कहना है कि वैसे भी जून और जुलाई महीने में कोरोना पीक पर रहेगा इसलिए सरकार को एहतियातन बाजार खोलने के टाइम में कटौती करनी चाहिए। वहीं, कुछ ग्राहकों से भी बात की गई तो ज्यादातर का यही कहना था कि पांच बजे तक का समय सही है। ज्यादा लंबा समय नहीं मिलना चाहिए इससे बाजार में बेवजह भीड़ बढ़ेगी जो फिलहाल सही नही है। बहरहाल पांवटा साहिब के व्यापारी लंबी छूट के पक्ष में नहीं दिख रहे। व्यापारी चाहते हैं कि बाजार खुलने का समय फिलहाल सुबह नौ से पांच बजे तक रहना चाहिए। अब प्रशासन क्या कदम उठाता है यह देखने वाली बात होगी।