ब्लू स्टार की बरसी पर हल्ला

By: Jun 7th, 2020 12:01 am

जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह बोले, खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना गलत बात नहीं 

अमृतसर-1984 को हुए ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के मौके पर श्री अकाल तख्त साहिब में रखे गए श्री अखंड पाठ साहिब के भोग उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि अगर केंद्र की सरकार हमें खालिस्तान बनाने की इजाजत देती है, तो हम खालिस्तान जरूर लेंगे, अगर हमें खालिस्तान मिल जाए, तो वह मना भला क्यों करेंगे। दुनिया में सिखों की यही मांग है। जत्थेदार ने कहा कि 1984 में हुए ऑपरेशन ब्लू स्टार सिखों की आत्मा पर जख्म है, जो कौम कभी भी भूल नहीं सकती। जत्थेदार ने कहा कि कौम जोश में है जिस करके खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना कोई गलत नहीं है  लेकिन चल रहे समागम के बीच में इस तरह के नारे लगाकर विघ्न डालना गलत है। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार अभी भी सिख विरोधी फैसले ले रही है। एसजीपीसी के प्रधान लौंगोवाल ने 1984 में शहीद हुए सिंह ओके परिवारिक सदस्यों को किया सम्मानित। 1984 में फौजी हमले के दौरान शहीद हुए सिखों के परिवारों को  दरबार साहिब में रखे गए गुरु ग्रंथ साहिब के भोग के उपरांत  सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रहती दुनिया तक  कांग्रेस  सरकार के द्वारा किया गया यह घृणित कार्य याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी सदा  उन शहीद हुए सिखों के परिवारों को सम्मान देती रहेगी। शनिवार को  ऑपरेशन ब्लू स्टार  के दौरान श्री अकाल तख्त्त साहिब के कार्यकारी  जठेदार  हरप्रीत सिंह  की प्रेस वार्ता में कुछ नौजवानों द्वारा खाली स्थान जिंदाबाद के नारे लगाए गए । इस अवसर पर  पुलिस ने  बाहर से आने वाली  शिक्षकों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया  जिस पर  कई स्थानों पर  शिक्षकों  ने धरना प्रदर्शन  भी किया  कुछ  सिख  श्री दरबार साहिब में आने में सफल रहे, पर किसी प्रकार की अप्रिय  घटना को रोकने के लिए  सादी वर्दी  और एबीसी की टास्क फोर्स  पूर्ण तौर पर  तैयार थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App