भरेड़ी में दो मामलों से लोगों में दहशत

By: Jun 1st, 2020 12:20 am

संस्थागत क्वारंटाइन में पीरियड पूरा कर रहे थे दोनों, दिल्ली से पहुंचे थे यहां

भोरंज उपमंडल भोरंज में अचानक कोरोना के दो केस आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हालांकि ये राहत की बात है कि ये दोनों संस्थागत क्वांरटाइन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी में अपना क्वांरटाइन पीरियड पूरा कर रहे थे और दोनों दिल्ली से आए थे। इसके साथ ही भोरंज से संबंध रखने वाले कोरोना के मरीजों की संख्या आठ हो गई है। इससे पूर्व डूंगरी में संस्थागत संगरोध पहले पांच व दूसरी बार एक व्यक्ति करोना पॉजिटिव आ चुका है। भोरंज एसडीएम डा. अमित कुमार से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक जो कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आई है, उसमें दो केस पॉजिटिव आए हैं। इन दोनों को जिला कोविड-19 उपचार केंद्र में एंबुलेंस के माध्यम से भेज जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरी एहतियात बरती जा रही है और साथ के साथ ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी को सेनेटाइजेशन भी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पूरी तरह से अलर्ट है, जिस एंबुलेंस में मरीजों को छोड़ा जा रहा है, उसका भी सेनेटाइजेशन किया जा रहा है। जिला उपायुक्त के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय पुरुष जी सासन गांव से संबंधित है और दिल्ली से आया था तथा भरेड़ी स्कूल में संस्थागत संगरोध था। इसका अलावा 32 वर्षीय महिला जो धमरोल गांव से संबंधित है व दिल्ली से आई है व भरेड़ी स्कूल में ही संस्थागत संगरोध थी।

25 मई को दिल्ली से भरेड़ी पहुंचे थे दोनों

ये दोनों दिल्ली से भरेड़ी 25 मई को भरेड़ी में आए थे और आते ही उन्हें संस्थागत संगरोध कर दिया गया था। राहत की बात यह है कि सभी करोना पॉजिटिव मरीजों को संस्थागत संगरोध किया गया है, जिससे कोरोना वायरस फैलने का डर कम है। पहली जून से लॉकडाउन में राहत दी जा रही है। फिर भी सभी लोग एहतियात बरतें। हाथ साफ  करते रहें व सामाजिक दूरी को बनाए रखें।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App