भाषण प्रतियोगिता में अनन्या फर्स्ट

अल्फा स्कूल बरठी में तंबाकू निषेध दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगगिता, छात्रों ने दिखाया दम

बरठीं अल्फा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरठीं के बच्चों ने अपने-अपने घर से अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस मनाया। उल्लेखनीय है कि बच्चों ने कोविड-19 के तहत लॉकडाउन में अपने घर से अंतराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर आनलाईन भाषण, स्लोगनों व चार्ट प्रतियोगिता में भाग लिया। ईको क्लब की प्रभारी शलिनी कौडल ने बताया कि बच्चों ने स्टे होम, सेफ  लाइफ  का संदेश देने के साथ बढ़-चढ़कर इस प्रतियोगिता में भाग लिया।  उन्होंने ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में अनन्या गौतम प्रथम, शिखा शर्मा द्वितीय व सारिका ने तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि चार्ट प्रतियोगिता में कृतिका प्रथम, रेशमा द्वितीय व आलोक ने तृतीय स्थान हासिल किया। स्लोगन प्रतियोगिता में मुस्कान जस्वाल ने प्रथम, धु्रव शर्मा द्वितीय व सोनाली ने तृतीय स्थान हासिल  किया। प्राइमरी विंग के बच्चों ने निखलेश, अक्षत, आराध्य, नव्या, अद्विति, शिवा,  दिव्यांशी, अनिकेत, अंश, आयुश, मुदित, वंश, मितुल व सौम्य ने भी आकर्षक चार्ट बनाकर सभी का मनमोह लिया। इसके अतिरिक्त अन्य बच्चों ने भी अपने-अपने घरों से विभिन्न प्रकार  की पेंटिंग, चार्ट व स्लोगन बनाकर इस अभियान में भाग लिया। पाठशाला के प्रधानाचार्य टीडी शर्मा ने अपने ऑनलाइन संदेश के माध्यम से बच्चों को कहा कि इस समय देश कोविड-19 यानि करोना महामारी के दौर से गुजर रहा है। हमें अपने-अपने घर में रहकर स्वयं व समाज को सुरक्षित रखने के लिए सहयोग करना है। इस अवसर पर  बच्चों में कार्तिक, यशिता, निकिता, शुगून, लक्ष्य, गरिमा, सिमरन, तमन्ना, तनवी, श्रुति, शुगून, सक्षम, आशीष, शिवांश, खुशी, शानवी शिवांश, स्वर्णिम, दिव्यांशी व नितिन तंबाकू दिवस पर सुंदर चार्ट, स्लोगनों व भाषण से आम जनता को जागरूक किया।