भीम ऐप से भारत के 70 लाख से ज्यादा यूजर्स का पर्सनल रिकार्ड लीक, एनपीसीआई ने दावे को किया खारिज

By: Jun 1st, 2020 9:24 pm

नई दिल्ली। मोबाइल पेमेंट ऐप भीम से भारत के 70 लाख से ज्यादा यूजर्स का पर्सनल रिकार्ड लीक हुआ है। इससे देश के लोगों को काफी जोर का झटका लगा है। इजरायली साइबर सिक्यॉरिटी वेबसाइट वीपीएनमेंटोर की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। हालांकि, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने डेटा लीक के इस दावे को खारिज किया है। वहीं, इजरायल की साइबर सिक्यॉरिटी वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 409 गीगाबाइट डेटा लीक में आधार कार्ड डीटेल्स, कास्ट सर्टिफिकेट्सए रेजिडेंस पू्रफ, बैंक रिकॉड्र्स और लोगों के कंप्लीट प्रोफाइल जैसी पर्सनल इंफॉर्मेशन शामिल हैं। वीपीएनमेंटोर की पड़ताल के मुताबिक भीम वेबसाइट का इस्तेमाल एक कैंपेन में यूजर्स और बिजनेस मर्चेंट्स को ऐप में साइनअप के लिए किया गया। इसके कुछ संबंधित डेटा को एक मिसकॉन्फिगर्ड अमेजॉन वेब सर्विसेज एस3 बकेट में रखा गया और यह बड़ी आसानी से सभी के लिए उपलब्ध था। रिपोर्ट के मुताबिक एस3 बकेट में फरवरी 2019 से रिकॉड्र्स थे। एस3 बकेट, क्लाउड स्टोरेज का एक रूप होता है, लेकिन डिवेलपर्स को अपने अकाउंट्स में सिक्यॉरिटी प्रोटोकॉल बनाने होते हैं। वेबसाइट को भारत सरकार की साझेदारी में सीएससी ई.गवर्नेंस सर्विसेज ने डिवेलप किया है। साइबर सिक्यॉरिटी फर्म ने एक बयान में कहा है कि लीक हुए डेटा का स्तर काफी ज्यादा है, जो कि देश भर में लाखों लोगों पर असर डाल सकता है। इससे हैकर्स और साइबर क्रिमिनल्स, लोगों को धोखाधड़ीए चोरी और अटैक का शिकार बना सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App