भुक्की मामले में तीन गिरफ्तार

By: Jun 1st, 2020 12:10 am

पांवटा साहिब –पांवटा साहिब के बहुचर्चित भुक्की मामले में करीब नौ माह बाद पुलिस ने तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की है।  पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। इन तीनों आरोपियों पर आरोप है कि इन्होंने एक व्यक्ति मनोज मदान को फंसाने के लिए उसकी गाड़ी में 53 किलो भुक्की रखी थी। लेकिन अब एक प्रत्यक्षदर्शी के सामने आने और बयान देने के बाद तीनों आरोपियों पर पुलिस का शिकंजा कसा है। गोर हो कि मनोज मदान ने बीते वर्ष छह अगस्त को इस संबंध में पांवटा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। मनोज ने पुलिस को बताया था कि आरोपी उसे पकड़कर यमुनानगर रोड पर ले गए और पिटाई की। मनोज इनके चुंगल से किसी तरह छूट कर बहराल नाके पर पहुंचा। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो मनोज की गाड़ी में 53 किलो चूरा पोस्त रखा हुआ था।  लिहाजा शनिवार देर रात पुलिस ने थाना प्रभारी संजय शर्मा की अगवाई में आरोपी जसविंद्र, जसप्रीत और फिरोज खान को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की तफ्तीश के लिए पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश किया। जहां उन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App