मंगलवार को शहर के हॉटस्पॉट बापूधाम कालोनी से दो और कोरोना पॉजिटिव, इसी के साथ शहर में हो गए 301 केस

चंडीगढ़ – मंगलवार को शहर के हॉटस्पॉट बापूधाम कालोनी से दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इसी के साथ शहर में कुल केस 301 हो गए हैं। उधर, शहर में कोरोना वायरस से पांचवी मौत हो गई है। सेक्टर-30 की रहने वाली 80 वर्षीय महिला की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला को जीएमएसएच-16 में मृत अवस्था में लाया गया था। इसके बाद उसके सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे। मंगलवार सुबह महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इस समय शहर में कोरोना के कुल केस 299 तक जा पहुंचे हैं, जिनमें से 81 एक्टिव हैं। इससे पहले सेक्टर-26 बापूधाम कालोनी में सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। इसमें 19 साल की युवती, 18 साल की युवती और एक 42 साल के शख्स में कोरोना की पुष्टि हुई है। शहर में अभी तक 297 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। जबकि अब तक शहर में 214 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। शहर में अभी तक कोरोना से चार मौत हो चुकी है। इस समय 79 एक्टिव कोरोना पेशेंट हैं, जिनका इलाज चल रहा है।