मां की रिपोर्ट नेगेटिव, बेटी की फिर पॉजिटिव

 पांवटा साहिब की हरिओम कालोनी से हैं पीडि़त मां-बेटी, 54 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव

पांवटा साहिब-जिला सिरमौर में कोरोना वायरस के एक्टिव दो मामलों में से एक नेगेटिव हो गया है। पांवटा साहिब के हरिओम कालोनी में रहने वाली महिला और उसकी सात साल की बेटी की तीसरी फॉलोअप रिपोर्ट मे महिला तो नेगेटिव हो गई लेकिन बच्ची की रिपोर्ट इस बार भी पॉजिटिव ही रही है। फिलहाल दोनों सराहां कोविड-19 अस्पताल में ही भर्ती हैं। हालांकि महिला को छुट्टी दी जा सकती है लेकिन संभावना है कि वह बेटी के पूरी तरह स्वस्थ होने तक घर नहीं आएगी। बच्ची का अब फिर से पांच दिन बाद सैंपल लिया जाएगा। बीएमओ राजपुर डा. अजय देओल ने खबर की पुष्टि की है। गौर हो कि गत चार मई को महिला अपने दो बच्चों के साथ दिल्ली के शहादरा स्थित अपने माइके से पांवटा साहिब लौटी थी। स्वास्थ्य विभाग ने 12 मई को महिला और उसकी सात साल की बेटी के सैंपल लिए थे। 13 मई देर रात दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद 14 मई को दोनों को सराहां कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर उनके 22 मई और 27 मई को लिए गए दोनों फॉलोअप सैंपल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। तीसरे फॉलोअप सैंपल दो मई मंगलवार को लिए गए जिसमें महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन बच्ची की रिपोर्ट फिर पॉजिटिव ही रही है। इसके अलावा पांवटा साहिब में रेड जोन से आए 54 लोगों के जांच को भेजे गए सभी 54 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिससे पांवटा ने फिर राहत की सांस ली है। पांवटा साहिब के लोग अब सात वर्षीय बच्ची के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।