माल रोड पर 24 घंटे पानी

By: Jun 2nd, 2020 12:20 am

आज से शुरू होगा ट्रायल; लोगों को मिलेगी सुविधा, धीरे-धीरे दूर होगी पानी की किल्लत दूर

शिमला-नगर निगम के संजौली और इंजनघर वार्ड के बाद अब दूसरे स्थान माल रोड एरिया में 24 घंटे पानी देने का प्रोसेस शुरू किया जा रहा है। संजौली की तरह माल रोड में 24 घंटे पानी के लिए ट्रायल किया जा रहा है। संजौली के बाद अब माल रोड में किए जाने वाले ट्रायल के सफल होने से लोगों को काफी राहत मिलने वाली है। संजौली के बाद माल रोड में भी अब उम्मीद जताई जा रही है कि माल रोड पर किए जाने वाले ट्रायल में कपंनी को सफलता मिलेगी। सचिव शहरी विकास रजनीश ने कहा कि शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड द्वारा शिमला के स्कैंडल प्वाइंट और मिडल बाजार के अधिक घनत्व वाले क्षेत्रों में परीक्षण के तौर पर 24 घंटें  जलापूर्ति करवाने का प्रयास आरंभ किया है। इस परीक्षण के दौरान आरंभ में लगभग 500 कनेक्शनों में 12 घंटे जलापूर्ति की आपूर्ति की जाएगी। यदि सभी उपभोक्ताओं को समान मात्रा में और उचित प्रेशर से पानी की उपलब्धता करवाने में यह परीक्षण सफल रहा तो पानी की आपूर्ति अवधि को और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे शहर के अन्य भागों में जल वितरण लाइनों से इसी प्रकार 24 घंटे पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था आरंभ करने के लिए प्रावधान किए जाएंगें। उन्होंनें बताया कि स्कैंडल प्वाइंट व मिडल बाजार के अधिक घनत्व वाले क्षेत्रों जहां उपभोक्ताओं के पास जल भंडारण टंकियां रखने के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध नहीं है । वर्तमान में जल वितरण लाइनों के माध्यम से सुचारू जलापूर्ति करने की संभावना है, वहीं पर यह परीक्षण किया जा रहा है। सचिव शहरी विकास ने बताया कि शिमला शहर में 24 घंटे पेयजल व्यवस्था का प्रावधान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड ने लगभग 60 स्थानों पर पानी की लीकेज को ठीक किया। इससे वितरण प्रणाली में पानी की उपलब्धता में लगभग 35 लाख लीटर की बढ़ोतरी हुई है। ऐसा करने से बिजली की खपत और पानी उपलब्ध करवाने के खर्च में भी कमी आई है।

लगा रहे हर घर की जरूरत का पता

इससे पहले जब संजौली वार्ड में इस प्रोजेक्ट को शुरू किया गया था उस समय भी हर घर में पानी की जरूरत का पता लगाया गया था। अब मालरोड और लोअर बाजार एरिया में भी ऐसा ही किया जाएगा। घर में कितने मेंबर रहते हैं, पानी का कनेक्शन घरेलू है या व्यवसायिक, कब से इस क्षेत्र में रह रहे हैं, कितना पानी रोजाना इस्तेमाल करते हैं और कितना बिल जमा करवा रहे हैं, किस दिन कम और अधिक पानी इस्तेमाल किया जाता है पानी की स्टोरेज के लिए कितनी टंकियां हैं, रोजाना कितने पानी की आवश्यकता होती है इन कई सवालों के माध्यम से जानकारी जुटाई जा रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App