मीडिया के लिए निष्पक्षता जरूरी

By: Jun 24th, 2020 12:05 am

-रूप सिंह नेगी, सोलन

विश्व में मीडिया का अपना एक अहम स्थान होता है और उसको पत्रकारिता के नीतिशास्त्र,  आचरणशास्त्र के दायरे में रह कर जनता तक सही एवं निष्पक्ष समाचार पहुंचाने के महत्त्वपूर्ण दायित्व को निभाना होता है। मीडिया के ऐसे तबकों का कोई औचित्य नहीं रहता है जो पत्रकारिता के आचरणशास्त्र को ठेंगा दिखा कर सत्तापक्ष के विज्ञापनों पर नृत्य करने लग जाए, पत्रकारिता के बजाय चाटुकारिता करने पर आमादा हो जाए, सच्चाई पर पर्दा डालने का प्रयास करे, जनता को झूठ परोस कर उन्हें सच्चाई से महरूम रखे और सरकारों से सवाल पूछने तक की हिम्मत न जुटा पाए। दुनिया भर के ऐसे मीडिया को यह नहीं भूलना चाहिए कि आज जनता ऐसे तलवेचाट मीडिया को देखने व सुनने से परहेज करने पर मजबूर हो रही है। मीडिया को निष्पक्षता के साथ खबरों को देना चाहिए, यही उसका धर्म है। पत्रकारिता में निष्पक्षता का होना बहुत जरूरी है। निष्पक्ष मीडिया ही सच्चाई को सामने ला सकता है। जनता भी ऐसे ही मीडिया की कदर करती है और उसे पसंद करती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App