मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दें इस्तीफा

By: Jun 8th, 2020 12:05 am

सोलन  – सोलन के विधायक कर्नल डा. धनीराम शांडिल ने स्वास्थ्य विभाग घोटाला मामले में प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर से इस्तीफे की मांग की है। सोलन में कर्नल डा. धनीराम शांडिल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच स्वास्थ्य विभाग में घोटाला हुआ है, जिसके चलते निदेशक को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था और अब इस मामले में सिरमौर निवासी एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है। ऐसे में सीएम जयराम ठाकुर को अपना इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि स्वास्थ्य महकमा उन्हीं के पास है। उन्होंने  प्रदेश सरकार से इस संदर्भ में श्वेत पत्र जारी करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि इस मामले में डा. राजीव बिंदल ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा दिया, जो कि समझ से परे है। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या केवल नैतिकता डा. बिंदल के पास ही है, जिन्होंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया है। शांडिल ने कहा कि कोरोना जैसी गंभीर समस्या से हम सभी जूझ रहे है। जिसकी वजह से सभी वर्ग प्रभावित हैं। सभी तरह के विकाय कार्य थम चुके है। ऊपर से हिमाचल में धांधलियों के मामले सामने आ रहे हैं, जो एक चिंता का विषय हैं। इस दौरान जिला अध्यक्ष शिव कुमार, मंडल अध्यक्ष संजीव ठाकुर, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश सूद सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App