मुझे किया जा रहा बदनाम

By: Jun 1st, 2020 12:16 am

परवाणू में परिषद अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा का छलका दर्द, झूठे केसों व गलत धाराओं से खराब की जा रही छवि

परवाणू-नगर परिषद परवाणू के अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा ने कहा कि उन पर हुए हमले के बाद अब उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक भाजपा नेत्री सरकार के माध्यम से दबाव बनाकर उन पर झूठे केस व गलत धाराएं लगाकर उनकी छवि खराब करने में जुटी है। लेकिन सेक्टर-चार की जनता उनके साथ है और उनमें से कई तो मौके पर स्वयं मौजूद थे, जिनके सामने सारी घटना घटी है। इतना ही नहीं लोगों ने न्याय की मांग करते हुए एक पत्र मुख्यमंत्री को भी भेजा है। ठाकुर दास शर्मा ने कहा कि सभी लोगों ने देखा है कि भुल्लर परिवार की उनके साथ कहासुनी व लड़ाई सड़क पर हो रही थी। इसका सबसे बड़ा सुबूत स्वयं मिसेज भुल्लर ने एक वीडियो वायरल कर किया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि लड़ाई उनके घर से बाहर सड़क पर हो रही है। इसके बावजूद भाजपा नेत्री के दबाव मुझ पर चार धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इसमें धारा 452 जानबूझकर लगाई गई है, जो कि घर के भीतर जाकर लड़ाई करने पर लगाई जाती है। शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि मुझे या मेरे परिवार सहित सेक्टर-चार के मेरे समर्थकों को कुछ होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी भुल्लर परिवार व भाजपा नेत्री की होगी। उन्होंने कहा कि यह सब ड्रामा केवल नगर परिषद के चुनावों को लेकर किया जा रहा है। बिना किसी पार्टी विशेष का ध्यान रखते हुए मैंने सभी लोगों के लिए कार्य किया है, जिस कारण नेत्री को डर सता रहा है। इस कारण वह मेरी छवि को खराब करने के लिए हर प्रकार के हथकंडे अपना रही है। उन्होंने बताया कि वार्ड के करीब 70 लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त एक पत्र मुख्यमंत्री को भेजकर मामले में न्याय की गुहार लगाई है। इस मौके पर मौजूद सेक्टर-चार निवासी व वरिष्ठ नागरिक धर्मवीर हांडा ने कहा कि उनका घर भुल्लर परिवार के सामने ही है। जिस दिन यह घटना घटी तो उन्होंने स्वयं देखा कि सारा झगड़ा सड़क पर ही हो रहा था। अनिल मित्तल ने कहा कि भुल्लर परिवार में ड्राइवर आने के बाद ही समस्या पैदा हुई है। ड्राइवर की तेज रफ्तार ड्राइविंग से सेक्टर-चार का हर व्यक्ति परेशान है। इस अवसर पर प्रीति बाबा, संदीप मित्तल सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App