मैहतपुर में बारिश से मौसम कूल

By: Jun 1st, 2020 12:02 am

प्रचंड गर्मी से लोगों ने ली राहत की सांस, दिन से हो रही बारिश

मैहतपुर-बदसेहड़ा-मैहतपुर क्षेत्र में तपती प्रचंड गर्मी से लोगों ने शनिवार को हुई बारिश से राहत की सांस ली है।  क्षेत्र में प्रचंड गर्मी चल रही थी वहीं क्षेत्र का तापमान भी लगभग 43 डिग्री से ऊपर चल रहा था, जिसमें शनिवार को बारिश हुई। जिससे क्षेत्र का मौसम कूल-कूल हो गया और वहीं रविवार को भी आकाश में काले बादल दिन भर छाए रहे। मौसम बिलकुल ठंडा रहा लोगों ने रविवार को भी तपती गर्मी से राहत की सांस ली है। लेकिन रविवार को जिले में कई जगह बारिश ने रिकार्ड तोड़े। गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से आकाश में काले बादल मंडरा रहे थे, जिसके कारण दो दिन से मौसम ठंडा चल रहा था। वहीं मैहतपुर क्षेत्र के आसपास पिछले दो दिन से बारिश भी हो रही थी। आखिरकार शनिवार को दोपहर के बाद आसमान पर एकाएक काले बादल मंडराने शुरू हो गए और ठंडी हवाएं चलने लगी जिसके बाद शनिवार सायं खूब मेघ बरसे। क्षेत्र में हुई बारिश से लोगों ने तपती गर्मी से राहत पाई और वहीं किसानों का कहना है यह बारिश आम की फसल के साथ-साथ अन्य फसलों और सब्जियों के लिए फायदेमंद होगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App